औरंगाबाद कार्यालय : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर सभी प्रमुख मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही. शहर के संकट मोचन मानस मंदिर प्रांगण में इस वर्ष भव्य प्रतिमा रखी गयी है. इसमें वासुदेव जी भगवान कृष्ण को दौरा में लेकर नंद जी के घर जाते हुए दर्शाया गया है.
प्रतिमा के चारों होर से फुहारा लगाया गया है. इससे प्रतीत हो रहा है कि घनाघोर बारिश में वासुदेव जी कृष्ण को लेकर मथुरा जा रहे है.
इस प्रतिमा को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी हुई है. प्रतिमा का दर्शन पूजा प्रारंभ हो चुका है. श्रद्धालु अपने घर से रंग बिरंगे परिधानों में सज धज कर दर्शन पूजा के लिए पहुंच रहे है. इस आयोजन में पूर्व वार्ड आयुक्त ओम प्रकाश चौधरी, रवि सोनी, प्रदीप कुमार मेहता, इंद्रजीत मेहता, पुश कुमार, शंभु मेहता का योगदान बताया जा रहा है.
इनका यह भी कहना है कि इस शहर में पहली बार जन्माष्टमी पर प्रतिमा रख कर पूजा अर्चना किया जा रहा है. यह परंपरा आगे भी जारी रहेगी. इधर, जन्माष्टमी पर्व को लेकर गणपति मंदिर, दुर्गा मंदिर में पूरे दिन श्रद्धालुओं के आने का तांता लगा रहा.
वैसे गांव से लेकर शहर तक जन्माष्टमी पर्व को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है. शहर में कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे है.