नियोजित शिक्षकों की मांगों के समर्थन में उतरा ‘हम’
औरंगाबाद (कोर्ट) : वेतनमान की मांग को लेकर जारी हड़ताल के कारण नियोजित शिक्षक व सरकार आमने-सामने आ गये हैं. इस बीच हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) ने अपना समर्थन नियोजित शिक्षकों को दिया है. सोमवार को हम कार्यकर्ता नियोजित शिक्षकों की मांग के समर्थन में उतर आये और शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला फूंका. […]
औरंगाबाद (कोर्ट) : वेतनमान की मांग को लेकर जारी हड़ताल के कारण नियोजित शिक्षक व सरकार आमने-सामने आ गये हैं. इस बीच हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम) ने अपना समर्थन नियोजित शिक्षकों को दिया है.
सोमवार को हम कार्यकर्ता नियोजित शिक्षकों की मांग के समर्थन में उतर आये और शिक्षा मंत्री पीके शाही का पुतला फूंका. रमेश चौक पर शिक्षा मंत्री का पुतला दहन के बाद हम कार्यकर्ताओं ने नियोजित शिक्षकों की मांग को जायज ठहराया और कहा कि सरकार तत्काल इस मांग को पूरी करे. हम नेता राजाराम चौधरी ने कहा कि नियोजित शिक्षकों की मांग को सरकार नहीं मानती है ,तो हिंदुस्तानी अवाम मोरचा चरणबद्ध तरीके से आंदोलन करेगी. नियोजित शिक्षकों के हर आंदोलन में कदम से कदम मिलाकर उनकी ताकत को बढ़ायेगी.
पार्टी के मीडिया प्रभारी डॉ दिनेश पटेल ने कहा कि नियोजित शिक्षकों को मानदेय के नाम बहुत कम पैसे मिल रहे हैं. इससे उनका व उनके परिवार का भरण-पोषण करना भी मुश्किल हो रहा है. इसलिए नियोजित शिक्षकों को वेतनमान देना ही होगा. इस मौके पर प्रभात कुमार चतरुवेदी, बबलू कुमार, अनुराग यादव, पप्पू कुमार, रंजीत सिंह आदि उपस्थित थे.