17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क को दुकान बनानेवाले भागे

पुरानी जीटी रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, चार घंटे में हुआ सबकुछ साफ स्थायी दुकानों के आगे लगे तिरपाल व करकट को भी हटाया गया धर्मशाला मोड़, जामा मसजिद के समीप, पुरानी सब्जी मंडी, सदर अस्पताल व रमेश चौक से भी हटा अतिक्रमण औरंगाबाद कार्यालय : सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा शहर के पुरानी […]

पुरानी जीटी रोड पर चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, चार घंटे में हुआ सबकुछ साफ
स्थायी दुकानों के आगे लगे तिरपाल व करकट को भी हटाया गया
धर्मशाला मोड़, जामा मसजिद के समीप, पुरानी सब्जी मंडी, सदर अस्पताल व रमेश चौक से भी हटा अतिक्रमण
औरंगाबाद कार्यालय : सोमवार को जिला प्रशासन द्वारा शहर के पुरानी जीटी रोड पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चला कर वर्षो से सरकारी जमीन पर पांव जमाये अतिक्रमणकारियों को हटाया गया.
यह अभियान सीओ अमरेंद्र कुमार सिंह व नगर थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह के नेतृत्व में चलाया गया. लगभग 50 की संख्या में पुलिस बल के साथ नगर थाना के सामने से अतिक्रमणकारियों को हटाने का काम प्रारंभ किया गया. इसमें पुलिस ने फुटपाथ पर बैठे लोगों को हटाया.
साथ ही, स्थायी रूप से दुकान चलाने वालों द्वारा दुकान के आगे लगाये बरसाती, तिरपाल, करकट को भी हटाया गया. पुलिस बलों की लाठी व अधिकारियों को देख कर सड़क को दुकान बनाने वाले अपने सामान लेकर भागते नजर आये.
नगर थाना के समीप सब्जी मंडी से अतिक्रमण हटाने के बाद धर्मशाला मोड़, जामा मसजिद के समीप, पुरानी सब्जी मंडी, सदर अस्पताल व रमेश चौक तक जितने भी सड़क के किनारे ओड़िया, ठेला लगा कर सरकारी जमीन पर कब्जा जमाये थे, सभी को हटाया गया. लगभग चार घंटे तक चली इस कार्रवाई के उपरांत पुरानी जीटी रोड अतिक्रमण मुक्त हो गया.
मांस-मछली बेचने वालों को दी गयी चेतावनी
अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत शहर के पुरानी जीटी रोड के किनारे जितने भी मुर्गा, मांस व मछली बेचने वाले काउंटर लगे थे, सभी को प्रशासन ने चेतावनी दी है कि वे नगर पर्षद द्वारा निर्धारित स्थान अदरी नदी के समीप अपनी दुकान को लगाये, अन्यथा उनके ऊपर कार्रवाई की जायेगी. प्रशासन की चेतावनी का असर यह देखा कि अधिकतर मांस की दुकानें अदरी नदी के समीप चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें