चैती छठ मेला देव में तैनात किये गये 400 स्काउट गाइड

डीएम ने दिये सुरक्षा के टिप्स

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2024 10:13 PM

औरंगाबाद सदर. जिला प्रशासन को विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग करने के लिए बिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड औरंगाबाद के 400 स्काउट गाइड चैती छठ मेला देव में तैनात किये गये हैं. यह सभी स्काउट गाइड पूरे मेला क्षेत्र में एक तरफ रास्ता नियंत्रण व व्रतियों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो इसकी समुचित व्यवस्था करेंगे. देव सूर्य मंदिर परिसर एवं गर्भगृह में छठ व्रतियों को सहयोग के साथ-साथ भूले भटके एवं गलत तत्वों से व्रतियों को सुरक्षा प्रदान करेंगे. इनका नेतृत्व स्काउट के जिला संगठन आयुक्त श्रीनिवास कुमार कर रहे हैं. इस दौरान सूर्य कुंड तालाब के पास जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री ने स्काउट व गाइड से गार्ड ऑफ ऑनर लिया. तत्पश्चात डीएम ने स्काउट गाइड को संबोधित करते हुए मेला में कार्य करने के लिए टिप्स दिये. इस अवसर पर जिले के स्काउट मास्टर अमोद कुमार, मनोज कुमार, लालू कुमार, रोशन कुमार, शुभम कुमार, पीयूष कुमार, पुष्पराज कुमार, काजल कुमारी,खुशी कुमारी, आरती कुमारी, शिल्पा कुमारी, प्रियंका कुमारी, श्रेया कुमारी आदि मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version