100 गैलेन में 4000 लीटर स्पिरिट लदी हाइवा जब्त, चालक गिरफ्तार

झारखंड के छतरपुर से अंबा होते हुए औरंगाबाद स्पिरिट पहुंचाने जा रहा था हाइवा चालक

By Prabhat Khabar News Desk | September 3, 2024 9:49 PM

औरंगाबाद/कुटुंबा. औरंगाबाद-डाल्टेनगंज एनएच 139 पथ पर जनता कॉलेज लभरी परसांवा के करीब से स्पिरिट लदी एक हाइवा जब्त की गयी है. उक्त कार्रवाई मद्य निषेध इकाई पटना की टीम व कुटुंबा की पुलिस ने संयुक्त रूप से मंगलवार को अपराह्न 3:15 बजे की है. उक्त टीम में मद्य निषेध इकाई सीआडी मुख्यालय पटना के पुलिस निरीक्षक और कुटुंबा थानाध्यक्ष अक्षयवर सिंह तथा एसआइ कुंदन कुमार शामिल थे. हाइवा चालक धंधेबाज हाइवा के नीचे गैलेन में स्पिरिट उसके ऊपर से किरची लोडकर झारखंड की ओर से अंबा होते हुए औरंगाबाद की ओर जा रहा था. सटीक सूचना के आधार पर मद्यनिषेध की टीम और कुटुंबा की पुलिस ने उक्त पथ से गुजर रहे किरची लदे वाहनों का तलाशी शुरू कर दिया. इसी क्रम में जनता कॉलेज मोड़ से थोड़ा पीछे से स्पिरिट लदा हाइवा को जब्त कर लिया गया. उक्त हाइवा से पुलिस एक सौ गैलने से 4000 लीटर स्पिरिट बरामद की है, जिसकी अनुमानित कीमत 15 लाख से लेकर बतायी जा रही है. हाइवा से भारी मात्रा में स्पिरिट बरामद होने के बाद चालक राजस्थान के उदयपुर जिला अंतर्गत घांसा थाना क्षेत्र के राखयावल गांव निवासी रतन लाल दांगी के 32 वर्षीय पुत्र प्रकाश दागी को गिरफ्त में लिया गया है. पटना मद्य निषेध इकाई की टीम को खुफिया इनपुट मिली थी कि माफिया स्पिरिट की खेप लेकर छत्तरपुर से औरंगाबाद की ओर जानेवाला हैं. सटीक सूचना के आधार पर मद्य निषेध इकाई की टीम यहां पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से हाईवा को जब्त कर लिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में पुलिस के आवेदन पर पकड़े गए चालक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर मद्य निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस गिरोह में शामिल अन्य अन्य सदस्यों के बारे में भी जानकारी ली जा रही है. शीघ्र ही सभी पुलिस गिरफ्त में होंगे. विदित हो कि पंजाब और हरियाणा के कारोबारी झारखंड के विभिन्न शहरों में शराब और स्पिरिट भंडारण करके रखते है. मौके का तलाश कर मोटी कमाई के लिए बिहार में सप्लाई करते है. सबसे बड़ी बात तो यह है कि पुलिस को किसी तरह के शक न हो इसके लिए धंधेबाज ने स्पिरिट के ऊपर से गिट्टी रखकर ढंक कर ले जाते है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version