बंटीं पाठ्य सामग्रियां

औरंगाबाद (नगर) : शनिवार को श्री सीमेंट लेडिज क्बल द्वारा सदर प्रखंड के मुरगी बिगहा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र–छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री व फल बांटा गया. श्री सीमेंट फैक्टरी के जेनरल मैनेजर दीपक माथुर ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले 104 छात्र–छात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री बांटा गया. उन्होंने बताया कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 1, 2013 4:23 AM

औरंगाबाद (नगर) : शनिवार को श्री सीमेंट लेडिज क्बल द्वारा सदर प्रखंड के मुरगी बिगहा प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रछात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री फल बांटा गया. श्री सीमेंट फैक्टरी के जेनरल मैनेजर दीपक माथुर ने बताया कि विद्यालय में पढ़ने वाले 104 छात्रछात्राओं के बीच पाठ्य सामग्री बांटा गया.

उन्होंने बताया कि कंपनी का मुख्य उद्देश्य समाजसेवा करना है. इसी उद्देश्य से इस तरह का काम किया जा रहा है. ठंड के मौसम में छात्रछात्राओं के बीच गरम कपड़ा भी बांटा जायेगा. साथ ही विद्यालय में बैठने के लिए दरी उपलब्ध करायी जायेगी.

यही नहीं आसपास के गांवों में जाकर क्लब गठन किया जायेगा. मुरगी बिगहा गांव में श्री रचना लेडिज क्लब गठित किया गया है, जो समाज के बारे में लोगों को जागरूक करेगी. साथ ही साथ कंपनी के बारे में लोगों को जानकारी दी जायेगी. इस मौके पर एसके गुप्ता, श्रीनिवास कल्याण, वीरेंद्र राव, कृति गुप्ता, वंदना कुमारी, दानीलावन, श्वेता, अनिता, बबली, कमला कुमारी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version