दुधिया रोशनी से नहाया शहर

नवीनगर(औरंगाबाद) : सड़क, नाला व रोशनी के बिना शहर का विकास संभव नहीं है. नगर पंचायत शहर का विकास कर रही है. उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्षा राधा सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि विभिन्न योजना मद व करोड़ों रुपये की लागत से शहर का पूर्ण विकास किया जा रहा है. न्यू एरिया बस स्टैंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2015 6:54 AM

नवीनगर(औरंगाबाद) : सड़क, नाला व रोशनी के बिना शहर का विकास संभव नहीं है. नगर पंचायत शहर का विकास कर रही है. उक्त बातें नगर पंचायत अध्यक्षा राधा सिंह ने कहीं. उन्होंने कहा कि विभिन्न योजना मद व करोड़ों रुपये की लागत से शहर का पूर्ण विकास किया जा रहा है. न्यू एरिया बस स्टैंड से लेकर बसन बिगहा मोड़, कोसडीहरा रोड, जनकपुर पोखरा व कॉलेज मोड़ आदि विभिन्न स्थानों पर सड़क के किनारे स्ट्रीट लाइटें लगायी गयी है. शहर दुधिया रोशनी से जगमगा रहा है. इसके साथ ही अन्य सभी वार्डो में लाइट लगाने का कार्य जारी है जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा.

इतना ही नहीं सड़क एवं नाला के निर्माण का कार्य जारी है. अन्य विकासोन्मुखी कार्यो का मास्टर प्लान भी बन कर तैयार है. इस प्लान के तहत शहर की सौंदर्यीकरण में चार चांद लगाने हेतु पार्क का निर्माण, डोर टू डोर कचरा प्रबंधन, कम्युनिटी हॉल आदि शामिल है. इसके लिए कार्यपालक पदाधिकारी प्रभात रंजन एवं नगर प्रबंधक अनिल कुमार सिंह के प्रयास को काफी सराहा जा रहा है. उन्होंने कहा कि सामाजिक एजेंडा और विकास साथ-साथ चल सकता है. इसके लिए इच्छा शक्ति होनी चाहिए. नवीनगर शहर स्वच्छता और सुंदरता की ओर काफी तेज कदम बढ़ा चुका है.

Next Article

Exit mobile version