संत आसाराम बापू पर लगे आरोपों को बताया निराधार
औरंगाबाद (सदर) : संत श्री आसाराम बापू पर लगे आरोप के बाद इनके अनुयायियों में काफी गुस्सा है. सोमवार को बापू के अनुयायियों ने उनकी गिरफ्तारी के विरोध में शहर के गांधी मैदान से प्रदर्शन निकाला.
यह शहर के मुख्य बाजार हो होते हुए रमेश चौक पहुंचा. इस क्रम में आसाराम बापू के अनुयायियों ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव व वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी के विरोध में नारे भी लगाये.
नेताओं के जलाये पुतले
रमेश चौक पहुंच कर बापू के अनुयायियों ने चारों नेताओं का पुतला दहन किया. इस दौरान एक जनसभा आयोजित किया गया.
इसे संबोधित करते हुए अनुयायियों ने कहा कि लंबे समय से संत आसाराम बापू व उनके आश्रम को बदनाम करने के उद्देश्य से उन पर तरह–तरह के आरोप लगाये जा रहे हैं. ये सभी आरोप झूठे व निराधार साबित होते रहे है.
इस बार सोनिया व राहुल गांधी ने एक नयी सोची समझी साजिश के तहत शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश) की एक लड़की को बापू को बदनाम करने के उद्देश्य से मोहरा बनाया है, लेकिन बापू के अनुयायी ऐसा हरगिज नहीं होने देंगे. लड़की द्वारा लगाये गये आरोप बिल्कुल निराधार है. उन्हें अविलंब रिहा करने की हम मांग करते हैं.
करेंगे जनांदोलन
अनुयायियों ने कहा कि यदि 24 घंटे के अंदर उन्हें रिहा नहीं किया गया तो बापू के अनुयायी सड़कों पर उतरेंगे और जन आंदोलन करेंगे. इस दौरान बापू के अनुयायियों ने लोगों के बीच राहुल रावण नामा नामक एक पुस्तिका भी वितरित किया.
इस दौरान प्रमोद सिंह, उपेंद्र सिंह, संजीत सिंह, सुनील सिंह, अशोक गुप्ता, पवन सिंह, अनिल सिंह, धीरेंद्र सिंह सहित कई अनुयायी उपस्थित थे.