मिला शक्तिशाली बम, नक्सली बंदी में पुलिस गश्ती जीप को उड़ाने की साजिश नाकाम
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में पुलिस की गश्ती जीप उड़ाने की नक्सली साजिश कोबरा ने नाकाम कर दी है. कोबरा और सीआइटी के जवानों ने शनिवार की सुबह नक्सली बंदी के दौरान नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा देव-कचनपुर रोड पर खडीहा पान बाजार के समीप पुलिया में लगाये गये शक्तिशाली केन […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : औरंगाबाद जिले के देव प्रखंड में पुलिस की गश्ती जीप उड़ाने की नक्सली साजिश कोबरा ने नाकाम कर दी है. कोबरा और सीआइटी के जवानों ने शनिवार की सुबह नक्सली बंदी के दौरान नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा देव-कचनपुर रोड पर खडीहा पान बाजार के समीप पुलिया में लगाये गये शक्तिशाली केन बम का खुलासा किया.
इसके बाद बम निरोधक दस्ते ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उसे निष्क्रिय किया.जानकारी के मुताबिक, उक्त सड़क में शुक्रवार की रात ही केन बम लगाया गया था. बम लगाये जाने की सूचना कोबरा 205 बटालियन के गोपनीय सूत्र ने देव पुलिस को दी थी. इस पर एएसपी अभियान राजेश भारती, सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट टीएन सिंह, देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन की. सड़क पर पुलिया में ठोकर के किनारे बम लगाया गया था. कोबरा और सीआइटी के जवानों ने सड़क की दोनों तरफ आवाजाही पर रोक लगा दी.
शनिवार की दोपहर करीब एक बजे डेहरी से बम निरोधक दस्ता पहुंचा और केन बम को बांस के सहारे तार सहित निकाला. बम निरोधक दस्ते के अनुसार, बम काफी शक्तिशाली था.
लेकिन, रात में हल्की बारिश होने की वजह से बम में नमी आ गयी थी. इससे बम की शक्ति कमजोर पड़ गयी. हालांकि, बम काफी पुराना था. एएसपी अभियान राजेश भारती ने कहा कि नक्सलियों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से सड़क में केन बम लगाया था. उनके मंसूबे को नाकाम कर दिया गया. बम निरोधक दस्ते ने डेटोनेटर से बम को डिफ्यूज कर दिया.