पेट्रोल पंप पर लूटपाट मैनेजर को गोली मारी
औरंगाबाद/अंबा : औरंगाबाद-डाल्टेनगंज रोड में दोस्ताना होटल के पास सतबहिनी फ्यूल स्टेशन पर शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे धावा बोल कर तीन लुटेरों ने करीब 35000 रुपये लूट लिये. इसदौरान लुटेरों ने कैश काउंटर पर बैठे मैनेजर यमुना प्रसाद को गोली मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में मैनेजर को सदर अस्पताल में […]
औरंगाबाद/अंबा : औरंगाबाद-डाल्टेनगंज रोड में दोस्ताना होटल के पास सतबहिनी फ्यूल स्टेशन पर शुक्रवार की शाम लगभग चार बजे धावा बोल कर तीन लुटेरों ने करीब 35000 रुपये लूट लिये. इसदौरान लुटेरों ने कैश काउंटर पर बैठे मैनेजर यमुना प्रसाद को गोली मार कर जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में मैनेजर को सदर अस्पताल में भरती कराया गया.
सूचना पाकर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष सोना प्रसाद ने पूछताछ की और मामले की जानकारी ली. एसडीओ अजय नारायण यादव ने बताया कि तीन अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.