आरोपित मिलरों को अविलंब करें गिरफ्तार : एसपी

औरंगाबाद . पुलिस पदाधिकारियों के साथ शनिवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कार्यालय कक्ष में मासिक क्राइम मिटिंग करते हुए थाना वार लंबित कांडों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो मामला थाना स्तर पर लंबित है, उसका निष्पादन कम से कम दिनों में करना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2015 10:13 AM
औरंगाबाद . पुलिस पदाधिकारियों के साथ शनिवार को पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने कार्यालय कक्ष में मासिक क्राइम मिटिंग करते हुए थाना वार लंबित कांडों की समीक्षा की. समीक्षा के क्रम में पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जो मामला थाना स्तर पर लंबित है, उसका निष्पादन कम से कम दिनों में करना सुनिश्चित करें. इसमें जो पुलिस पदाधिकारी रुचि नहीं लेंगे, उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही, वरीय पदाधिकारी के पास पत्रचार किया जायेगा.

जिले में घट रही आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाने पर विशेष रूप से जोर दिया और कहा कि जो थाना स्तर पर के अपराधी है, चाहे जेल में बंद हो या जेल से बाहर उनकी एक सूची तैयार कर दे. ताकि घटना घटने पर उन्हें चिह्न्ति किया जा सके. न्यायालय द्वारा जिन लोगों के विरुद्ध वारंट व कुर्की निर्गत किया गया है, वैसे लोगों पर अविलंब कार्रवाई करें.

पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों को हिदायत देते हुए कहा कि जिन मिलरों के विरुद्ध गबन से संबंधित प्राथमिकी दर्ज की गयी है, उन्हें अविलंब गिरफ्तार कर जेल भेजना सुनिश्चित करें. मिलरों ने सरकार के लाखों रुपये गबन किया है. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिस थाना क्षेत्र में बड़ी घटना घटेगी, वहां के थानाध्यक्ष को लापरवाही मानते हुए सीधे हटा दिया जायेगा. एसपी ने इसके अलावे वैज्ञानिक पद्धति से कांड का अनुसंधान करने, समय पर न्यायालय में डायरी भेजने, क्षेत्र में लगातार गश्ती करने, लापता हुए लोगों को पता लगाने सहित अन्य बिंदुओं पर कई दिशा निर्देश दिया. बैठक में एसडीपीओ अजय नारायण यादव, अनवर जावेद, सभी थानों के थाना प्रभारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version