सर्वाधिक ब्लड देने वाले सल्लू सम्मानित
औरंगाबाद (नगर). विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान को सर्वाधिक रक्तदान करने पर सम्मानित किया गया. रेड क्रॉस सोसाइटी के सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने मीडिया प्रभारी को बुके देकर सम्मानित किया. मीडिया प्रभारी अब तक सबसे अधिक […]
औरंगाबाद (नगर). विश्व रेड क्रॉस दिवस के अवसर पर युवा कांग्रेस के मीडिया प्रभारी मोहम्मद शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान को सर्वाधिक रक्तदान करने पर सम्मानित किया गया. रेड क्रॉस सोसाइटी के सभागार में आयोजित समारोह में जिलाधिकारी नवीन चंद्र झा ने मीडिया प्रभारी को बुके देकर सम्मानित किया.
मीडिया प्रभारी अब तक सबसे अधिक 20 बार रक्तदान कर चुके हैं. रक्तदान करने व समाजसेवा की दिशा में हमेशा कार्य करते रहने पर जिलाधिकारी ने मीडिया प्रभारी को सराहा भी. उन्होंने कहा कि देश व समाज की तसवीर युवा ही बदल सकते हैं. युवा यदि समाजसेवा के क्षेत्र में आगे आएं तो नि:संदेह समाज का विकास होगा. इस दौरान मीडिया प्रभारी ने कहा कि उनकी पार्टी हमेशा समाजसेवा के लिए तत्पर रहती है.
रक्तदान करने से किसी तरह की कोई कमजोरी या समस्या नहीं होती है. इसलिए सभी को बढ़-चढ़ कर रक्तदान करना चाहिए. इससे जरूरतमंदों की जान बच सकती है. इस मौके पर अभिजीत सिंह, मोहम्मद राजा, चंदन गुप्ता, प्रकाश कुमार, शिव कुमार ओझा आदि उपस्थित थे.