बिहार : मां-बेटे सहित चार लोगों के शव बरामद
औरंगाबाद/भागलपुर : बिहार के औरंगाबाद व भागलपुर जिलों में एक मां और उनके आठ वर्षीय पुत्र सहित चार लोगों के शव मंगलवार को बरामद किये गये. औरंगाबाद जिले के बारुण थाना अन्तर्गत सोन नहर खैरा गांव के समीप से आज सुबह पुलिस ने एक मां और उनके पुत्र का शव बरामद किया. बारुण थाना प्रभारी […]
औरंगाबाद/भागलपुर : बिहार के औरंगाबाद व भागलपुर जिलों में एक मां और उनके आठ वर्षीय पुत्र सहित चार लोगों के शव मंगलवार को बरामद किये गये. औरंगाबाद जिले के बारुण थाना अन्तर्गत सोन नहर खैरा गांव के समीप से आज सुबह पुलिस ने एक मां और उनके पुत्र का शव बरामद किया.
बारुण थाना प्रभारी संजय कुमार सिन्हा ने इस संबध में जानकारी देते हुए बताया कि मृतकों की पहचान रविरंजन की पत्नी किरण देवी (30) एवं पुत्र सन्नी (8) के रूप में हुई है जो कि परखौल गांव के निवासी बताये जाते हैं. उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिएजिला सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है.
उधर, भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव के समीप से पुलिस ने आज सुबह एक नाबालिग लड़की का तथा मल्लिकपुर दियारा के निकट से एक 35 वर्षीय महिला का सिर कटा शव बरामद किया है. पुलिस उपाधीक्षक (कहलगांव) नीरज कुमार सिंह ने बताया कि लक्ष्मीपुर गांव के समीप बरामद शव की पहचान निशा कुमारी (15) के रूपमें की गयी है, जो कि पिछले दो दिनों से लापता थी.