बैठक में 31 मार्च तक हुई धान खरीद के पैसों का भुगतान शीघ्र कराने की मांग की गयी. इस दौरान निर्णय लिया गया कि राज्य सरकार के सचिव व बिहार राज्य खाद्य निगम के प्रबंध निदेशक से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा और अपनी समस्याओं से अवगत करायेगा. पैक्स अध्यक्षों ने कहा कि पहले में भी पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार को समस्याओं से अवगत कराया गया था. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चावल बना कर सरकारी गोदाम में जमा कराने का निर्देश दिया गया था. इसके लिए पत्र भी निर्गत किया गया था. अब वही चावल की खरीद नहीं की जा रही है.
यदि बारिश हो गयी तो सारा चावल बरबाद हो जायेगा. वहीं किसानों को समय पर पैसों का भुगतान न होने से उनकी बच्चियों की शादी भी रूक जायेगी. इस मौके पर सुनील कुमार, रामविलास सिंह, मिथिलेश कुमार, लक्ष्मण सिंह, केशो सिंह, संतोष सिंह सहित अन्य पैक्स अध्यक्ष व अन्य उपस्थित थे.