दूसरे दिन भी अतिक्रमणकारियों पर चला एसडीओ का डंडा, दुकानदारों व पुलिस में नोक-झोंक

औरंगाबाद (नगर): गुरुवार को दूसरे दिन भी एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद चिलचिलाती धूप के बावजूद शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए निकल पड़े. आदेश के बाद भी जो लोग सड़कों के किनारे दुकान लगाये थे, उनके सामान जब्त किये गये. इस दौरान पुलिस व दुकानों में नोक-झोंक भी हुई. एसडीओ के अंगरक्षकों ने कुछ दुकानदारों पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 29, 2015 11:07 AM
औरंगाबाद (नगर): गुरुवार को दूसरे दिन भी एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद चिलचिलाती धूप के बावजूद शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए निकल पड़े. आदेश के बाद भी जो लोग सड़कों के किनारे दुकान लगाये थे, उनके सामान जब्त किये गये. इस दौरान पुलिस व दुकानों में नोक-झोंक भी हुई. एसडीओ के अंगरक्षकों ने कुछ दुकानदारों पर लाठियां भी चलायीं. एसडीओ ने यह अभियान रमेश चौक से लेकर गांधी मैदान तक अभियान चलाया.

इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को सड़क किनारे दुकान नहीं लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सड़क किनारे दुकान लगानेवालों के सामान जब्त कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद जुर्माना लगाया जायेगा. जरूरत पड़ने पर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी जायेगी. एसडीओ ने कहा कि यह अभियान थमने वाला नहीं है. बल्कि, प्रत्येक दिन सुबह-शाम चलेगा. उन्होंने कहा कि शहर की स्थिति यह है कि फुटपाथी दुकानदार सड़क व नालों पर भी दुकान सजा देते हैं. वहीं, बाजार में जहां-तहां सामान खरीदने के लिए लोग वाहन खड़ा कर देते हैं.

इसके कारण आये दिन शहर में जाम की स्थिति बनी रहती है. इससे आमलोगों को काफी परेशानी होती है. एसडीओ ने कहा कि जो लोग बाजार में सड़कों पर जहां-तहां वाहन खड़े करेंगे, वैसे वाहनों को जब्त कर थाना भेजा जायेगा और वाहन मालिक पर जुर्माना लगाया जायेगा. इस दौरान सड़क पर खड़ी कई बाइकों की हवा निकाल दी गयी. एसडीओ के कड़े तेवर को देखते हुए फुटपाथी दुकानदारों में हड़कंप है. स्थिति यह है कि एसडीओ के वाहन को देखते ही फुटपाथी दुकानदार अपने सामान छोड़ कर भागने लगते हैं. अतिक्रमण हटाओ अभियान में एमवीआइ रंजीत कुमार भी शामिल थे.

ओवरब्रिज व महावीर मंदिर रोड को भी कराये मुक्त शहर के पुरानी जीटी रोड पर चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान से शहरवासियों में खुशी है. शहरवासियों ने एसडीओ से ओवरब्रिज के नीचे व महावीर मंदिर के पास सड़क पर सजी दुकानों को भी हटाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि इससे रामाबांध बस स्टैंड व महावीर मंदिर में पूजा करने के लिए जाने में आसानी होगी.

Next Article

Exit mobile version