थाने में फटा बम, मुंशी घायल
बारुण (औरंगाबाद) : बारुण प्रखंड के नरारीकलां खुर्द थाने में जब्त कर रखा गया एक बम मंगलवार की दोपहर अचानक फट गया. बम की चपेट में आने से थाने के मुंशी कुंज बिहारी यादव जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बारुण लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद […]
बारुण (औरंगाबाद) : बारुण प्रखंड के नरारीकलां खुर्द थाने में जब्त कर रखा गया एक बम मंगलवार की दोपहर अचानक फट गया. बम की चपेट में आने से थाने के मुंशी कुंज बिहारी यादव जख्मी हो गये. उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बारुण लाया गया, जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद मुंशी को बेहतर इलाज के लिए बड़े अस्पताल रेफर कर दिया.
इस पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने घायल मुंशी को डेहरी स्थित बोस क्लिनिक में भरती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार, विगत दो फरवरी को शेखपुरा गांव से अपराधियों को गिरफ्तार किया था. उनसे एक बम बरामद हुआ था.