पति के हत्यारों को करें गिरफ्तार
औरंगाबाद कार्यालय : अपने पति के हत्यारों को गिरफ्तार कराने के लिए सुषमा देवी नाम की विधवा ने मगध प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक से मुलाकात कर उनसे न्याय की गुहार लगायी. इस संबंध में सुषमा ने एक आवेदन भी डीआइजी को सौंपा है. इसमें उसने बताया है कि मेरे पति स्व प्रदीप सिंह मुफस्सिल […]
औरंगाबाद कार्यालय : अपने पति के हत्यारों को गिरफ्तार कराने के लिए सुषमा देवी नाम की विधवा ने मगध प्रमंडल के पुलिस उप महानिरीक्षक से मुलाकात कर उनसे न्याय की गुहार लगायी.
इस संबंध में सुषमा ने एक आवेदन भी डीआइजी को सौंपा है. इसमें उसने बताया है कि मेरे पति स्व प्रदीप सिंह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव के रहनेवाले थे. वह औरंगाबाद शहर के दानी बिगहा बस स्टैंड में एजेंट का काम करते थे. 24 फरवरी 2012 को उनकी हत्या अपराधियों ने कर दी थी.
उसी दिन इसकी प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज की गयी. लेकिन, चार आरोपित अब तक गिरफ्तार नहीं किये जा सके हैं. इसके लिए 20 बार से भी अधिक पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार में न्याय की गुहार लगायी. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. इस घटना के आइओ अभी तक न तो आरोपितों के विरुद्ध इस्तेहार चिपकाने या फिर कुर्की निकालने की कार्रवाई की. केवल औरंगाबाद की पुलिस आश्वासन देती रही.
इस परिस्थिति में मुङो न्याय मिलने की उम्मीद दूर–दूर तक दिखाई नहीं दे रही है. डीआइजी से मिल कर लौटी विधवा सुषमा देवी ने बताया कि उन्हें आश्वासन दिया गया है कि शीघ्र कार्रवाई की जायेगी.