सब्जी मंडी के पास से बाइक चोरी कर भागनेवाला पकड़ाया
औरंगाबाद: नगर थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी के समीप शिक्षण संस्थान में कार्यरत एक शिक्षक की बाइक चोरी कर भागते एक चोर रंगे हाथों पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने पहले तो उसकी जम कर पिटाई की, फिर उसे नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया. घटना रविवार की रात आठ बजे के करीब की […]
औरंगाबाद: नगर थाना क्षेत्र में सब्जी मंडी के समीप शिक्षण संस्थान में कार्यरत एक शिक्षक की बाइक चोरी कर भागते एक चोर रंगे हाथों पकड़ा गया. स्थानीय लोगों ने पहले तो उसकी जम कर पिटाई की, फिर उसे नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना रविवार की रात आठ बजे के करीब की है. मिली जानकारी के अनुसार, गंगटी गांव के रहनेवाले व शिक्षक सुधीर सिंह अपनी बाइक लगा कर कहीं गये थे. इसी का फायदा उठा कर अली नगर के मोहम्मद चांद उनकी बाइक चोरी कर भागने लगा. इसी बीच स्थानीय लोगों ने उसे देख लिया और फिर पकड़ कर उसकी जम कर पिटाई की. कुछ लोगों ने ही इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को दी. नगर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त चोर को गिरफ्तार कर लिया और फिर नगर थाना लायी.
पुलिस उससे काफी देर तक पूछताछ की. पुलिस इसके अन्य साथियों की गिरफ्तार के लिए चांद को लेकर बाजार में भी कई ठिकाने पर पहुंची, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी. सोमवार की सुबह सघन चेकिंग अभियान भी चलाया गया. नगर थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि मोहम्मद चांद को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है.