सीतयोग ने छात्रों का लिया स्पॉट एडमिशन
औरंगाबाद (कोर्ट): सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा शहर में मंगलवार को स्पॉट एडमिशन कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के सचिव ई राजेश कुमार सिंह ने किया. कैंप में नामांकन के लिए सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया. इस दौरान सचिव ने कहा कि सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से […]
औरंगाबाद (कोर्ट): सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी द्वारा शहर में मंगलवार को स्पॉट एडमिशन कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के सचिव ई राजेश कुमार सिंह ने किया. कैंप में नामांकन के लिए सैकड़ों छात्रों ने भाग लिया. इस दौरान सचिव ने कहा कि सीतयोग इंजीनियरिंग कॉलेज आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय पटना से संबद्ध है और एआइसीटीइ से अनुमोदित है.
पिछले चार वर्ष में इस संस्थान ने अपनी एक अलग पहचान बनायी है. इसके विद्यार्थी विश्व में लगातार टॉपर रहे हैं. यहां बीटेक के साथ पॉलिटेक्निक, बीबीए व बीसीए की पढ़ाई होती है. गेट की तैयारी, आइआइटी मुंबई से डायरेक्ट क्लासेस, रिमोट सेंटर, रिसर्च एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट व साइंस क्लब आदि की भी व्यवस्था है. 95 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट रहा है. नामांकन प्रभारी डॉ स्नेहा सिंह ने बताया कि स्पॉट एडमिशन कैंप में ट्यूशन फी, एडमिशन फी में भारी छूट देने के साथ एससी, एसटी छात्रों का फ्री एडमिशन लिया जा रहा है.
आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए बैंक से लोन दिलाने का भी प्रयास संस्था द्वारा किया जाता है. 12 जून को कोचस के बालाजी लॉज में स्पॉट एडमिशन कैंप का आयोजन किया जायेगा. इस मौके पर प्रो अरविंद कुमार राय, प्रो अविनाश कुमार, प्रो राजनारायण ओझा, उपेंद्र कुमार व शशि कुमार आदि उपस्थित थे.