ग्रामीणों ने किया डकैतों के हथियार व बम की परवाह किये बिना डट कर मुकाबला, मोबाइल का सहारा ले डकैतों को भगाया
अंबा/कुटुंबा (औरंगाबाद): कुटुंबा थाना क्षेत्र के ओरडीह गांव में लूट का अंजाम देने आये डकैतों को महंगा पड़ा. डकैतों को अचानक ग्रामीणों से मुठभेड़ का सामना करना पड़ा, जिसमें एक डकैत मारा गया. इसमें ग्रामीणों ने साहस दिखाया और डकैतों के हथियार व बम के परवाह किये जोरदार मुकाबला किया. हालांकि इसमें मोबाइल ने सबसे […]
अंबा/कुटुंबा (औरंगाबाद): कुटुंबा थाना क्षेत्र के ओरडीह गांव में लूट का अंजाम देने आये डकैतों को महंगा पड़ा. डकैतों को अचानक ग्रामीणों से मुठभेड़ का सामना करना पड़ा, जिसमें एक डकैत मारा गया. इसमें ग्रामीणों ने साहस दिखाया और डकैतों के हथियार व बम के परवाह किये जोरदार मुकाबला किया.
हालांकि इसमें मोबाइल ने सबसे अधिक भूमिका निभायी. मोबाइल के कारण ही कुटुंबा थाना क्षेत्र के अंबा-नवीनगर रोड के ओरडीह गांव के समीप तुरता मोड़ पर सोमवार के रात अनिल मेहता के घर घुसे डकैतों का ग्रामीणों ने मुंहतोड़ जवाब दिया, बल्कि भागने पर मजबूर कर दिया और एक को मार डाला भी. यदि गांव के लोगों के पास मोबाइल नहीं होता तो कई घरों में डाका पड़ सकता था. पता चला है कि अनिल मेहता की पत्नी हलचल को भांप कर पति को इशारे से जगायी, तो उसने अपने पूरे परिवार के साथ एक रूम में पहले सुरक्षित हो गये.
फिर मोबाइल से फोन कर इसकी सूचना गांववालों को देना शुरू कर दिया. डकैत पूरी तरह आधुनिक हथियार से लैस थे. ऐसे में अकेला अनिल कुछ नहीं कर सकते थे. अकेला हो हल्ला करने पर उसकी जान भी जा सकती थी. ग्रामीणों के अनुसार अपराधी लगभग 15 से 20 की संख्या में थे. फिर ग्रामीणों ने भी अपने मोबाइल से फोन कर पूरे गांववालों व सोहर बिगहा के लोगों को सूचना दे दी. कुछ ही क्षण में ओरडीह व सोहर बिगहा के लोग घटनास्थल पर पहुंच गये. डकैतों का गिरोह ग्रामीणों को देख कर भागना शुरू किया. अपने को घिरे समझ कर डकैतों ने कई राउंड फायरिंग की. तुरता मोड़ पर पहुंच कर डकैतों ने कई बम ब्लास्ट भी किये. बम व गोली चलने के बाद भी ग्रामीण डकैतों का पीछा करना नहीं छोड़ा. इसी क्रम में सोहर बिगहा बधार में डकैतों व ग्रामीणों के बीच मुठभेड़ भी होने की सूचना है. ग्रामीणों की संख्या अधिक होते देख अंधेरे का फायदा उठा कई डकैत भाग निकलने में सफल हो गये, पर एक मारा गया. उसका दाया हाथ पहले से ही कटा हुआ है.