पांच स्वास्थ्य प्रभारियों व प्रबंधकों से स्पष्टीकरण
औरंगाबाद (नगर): सिविल सजर्न कार्यालय के सभाकक्ष में मंगलवार को मुख्यमंत्री सघन टीकाकरण योजना की समीक्षा सिविल सजर्न डॉ परशुराम भारती ने प्रभारी चिकित्सा प्रभारियों व स्वास्थ्य प्रबंधकों के साथ की. समीक्षा के दौरान पाया गया कि हसपुरा, नवीनगर व सदर प्रखंड में लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण नहीं हो पाया है. इसपर सिविल सजर्न ने […]
इसपर सिविल सजर्न ने कड़ा रुख अपनाते हुए तीनों प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा प्रभारी व स्वास्थ्य प्रबंधकों के दो-दो दिनों के वेतन काटने का निर्देश दिया. साथ ही दाउदनगर व रफीगंज प्रखंड के चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधकों फटकार लगायी व हरहाल में लक्ष्य के अनुसार टीकाकरण सुनिश्चित कराने को कहा. सिविल सजर्न ने परिवार नियोजन की समीक्षा में पाया कि जिले में लक्ष्य से काफी कम परिवार नियोजन हुए हैं. उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को इस पर ध्यान देने का निर्देश दिया. सिविल सजर्न ने मातृ शिशु ट्रैकिंग सिस्टम की समीक्षा में पाया कि अब तक सिर्फ 50 प्रतिशत ही डाटा अपलोड किया जा सका है.
इसपर उन्होंने गोह, हसपुरा, मदनपुर, बारुण व देव प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व अस्पताल प्रबंधक से स्पष्टीकरण मांगा. अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में होनेवाले प्रसव की समीक्षा में पाया कि रिसीयप, पहरपुरा, नौगढ़ में प्रसव लक्ष्य के अनुसार नही हो पाया है. उन्होंने इन तीनों अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक को फटकार लगाते हुए स्पष्टीकरण मांगा. साथ ही सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां-जहां लैंडलाइन फोन खराब है, उसे ठीक करा लें. बैठक में एसइएमओ डॉ रामदेव दास, डीआइओ डॉ मिथलेश कुमार सिंह, पूजा त्रिपाठी, उपाधीक्षक डॉ तपेश्वर प्रसाद व डीपीएम कुमार मनोज के साथ अन्य लोग उपस्थित थे.