10 किमी तक सोंडी तीन नहर की होगी खुदाई
औरंगाबाद (कोर्ट): मदनपुर प्रखंड के सीताथापा गांव में गुरुवार को किसानों की एक बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रमोद कुमार सिंह कर रहे थे. इसमें 25-30 गांव के किसान शामिल हुए. किसानों ने भाजपा नेता के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. अन्य समस्याओं के साथ पर्याप्त सिंचाई व्यवस्था नहीं […]
औरंगाबाद (कोर्ट): मदनपुर प्रखंड के सीताथापा गांव में गुरुवार को किसानों की एक बैठक हुई. बैठक का नेतृत्व भाजपा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य प्रमोद कुमार सिंह कर रहे थे. इसमें 25-30 गांव के किसान शामिल हुए. किसानों ने भाजपा नेता के समक्ष अपनी समस्याओं को रखा. अन्य समस्याओं के साथ पर्याप्त सिंचाई व्यवस्था नहीं होने की भी दुहाई दी.
इसपर भाजपा नेता ने उनकी सबसे बड़ी समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया और सोंडी तीन नहर की खुदाई कराने की घोषणा की. लगभग 10 किलोमीटर तक इस नहर की खुदाई होगी. किसानों ने कहा कि इस नहर की खुदाई से 25-30 गांवों की भूमि सिंचित होगी. वहीं काफी बंजर भूमि भी सिंचित हो जायेगी. भाजपा नेता ने कहा कि बिहार क े अधिकांश लोग खेती पर ही निर्भर हैं. ऐसे में सिंचाई व्यवस्था नहीं होने से यहां के किसानों को काफी परेशानी हो रही है.
सरकार व उनके प्रतिनिधि भी इस समस्या के प्रति संवेदनशील नहीं है. यही कारण है कि वर्षो से यह समस्या आज भी व्याप्त है. लेकिन वह अपने प्रयास से इसे दूर करने की कोशिश में लगे हैं. इस मौके पर दिग्विजय सिंह, संतोष सिंह, नागेंद्र सिंह, रामअनुज पासवान, पप्पू सिंह, जगनारायण यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे.