21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्नातक पार्ट टू में नकल करते 20 पकड़ाये, परीक्षा से निष्कासित

औरंगाबाद (नगर): औरंगाबाद जिला मुख्यालय में चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित स्नातक पार्ट टू की परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को नकल कर रहे सात छात्राओं समेत 20 परीक्षार्थियों को सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने निष्कासित कर दिया. जानकारी देते हुए सदर एसडीओ ने बताया कि स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में लगातार नकल करने […]

Audio Book

ऑडियो सुनें

Advertisement
औरंगाबाद (नगर): औरंगाबाद जिला मुख्यालय में चार परीक्षा केंद्रों पर आयोजित स्नातक पार्ट टू की परीक्षा के तीसरे दिन गुरुवार को नकल कर रहे सात छात्राओं समेत 20 परीक्षार्थियों को सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद ने निष्कासित कर दिया. जानकारी देते हुए सदर एसडीओ ने बताया कि स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में लगातार नकल करने की सूचना मिल रही थी. सूचना के आधार पर गुरुवार को शहर के सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज में जांच की गयी.

इस दौरान सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज से निरंजन कुमार, रमेश कुमार, नीरज कुमार, मंतोष कुमार व तीन छात्राएं, रामलखन सिंह यादव कॉलेज से रंजीत कुमार, नवीन कुमार, वीरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, महेश कुमार, मुकेश कुमार व तीन छात्राएं, अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज से मोहम्मद जहीर आलम, प्रकाश कुमार, बसंत कुमार व दो छात्रओं को कदाचार करते पकड़ा गया. इनमें सभी 13 छात्रों को हिरासत में लेकर नगर थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया. वहीं छात्रओं को परीक्षा से निष्कासित कर परीक्षा केंद्र से ही छोड़ दिया गया. एसडीओ ने कहा कि किसी भी सूरत में कदाचार बरदाश्त नहीं किया जायेगा, चाहे किसी प्रकार की परीक्षा हो, हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा होगी.

एसडीओ की कार्रवाई से परीक्षार्थियों में हड़कंप
औरंगाबाद. जिला मुख्यालय के चार परीक्षा केंद्रों पर 16 जून से स्नातक पार्ट टू की परीक्षा तो मगध विश्वविद्यालय द्वारा शुरू की गयी है, लेकिन इस परीक्षा में जिस तरह से कदाचार की गंगा बह रही है, शायद ऐसी परीक्षा को परीक्षा कहना भी बेमानी होगी. परीक्षा केंद्रों की हालात यह है कि परीक्षार्थी गेस पेपर, किताब खुलेआम खोल कर प्रश्न को हल कर रहे हैं. जैसे ही स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में खुलेआम हो रहे कदाचार की सूचना सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद को मिली, वैसे ही डीसीएलआर धनंजय कुमार दल-बल के साथ परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने निकल पड़े. सदर एसडीओ ने सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज, रामलखन सिंह यादव कॉलेज, अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज में कदाचार कर रहे सात छात्रएं समेत 20 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया. एसडीओ ने कहा कि कदाचार के विरुद्ध इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.
पहली बार स्नातक स्तरीय परीक्षा में इतनी बड़ी हुई कार्रवाई
स्नातक स्तरीय परीक्षा में तो कदाचार होते थे, लेकिन इस तरह की कार्रवाई प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा नहीं की जाती है. अब तक तो हुई भी नहीं थी. शायद औरंगाबाद जिला में आये यह एसडीओ पहले ऐसे पदाधिकारी हैं, जिन्होंने स्नातक पार्ट टू की परीक्षा में नकल कर रहे 20 परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया है. इधर, एसडीओ द्वारा इस तरह से की गयी कार्रवाई के बाद परीक्षार्थियों में हड़कंप व्याप्त हो गया है. इधर, पुलिस हिरासत में लिये गये परीक्षार्थियों का कहना है कि स्नातक स्तरीय परीक्षा में तो सभी परीक्षार्थियों द्वारा नकल किया जा रहा था, लेकिन सिर्फ हम सभी को ही परीक्षा से निष्कासित किया गया है, यह गलत है.

संबंधित ख़बरें

Trending News

Advertisement

अन्य खबरें

Advertisement
Advertisement
ऐप पर पढें