शिक्षक बनना चाहता है प्रखंड टॉपर सत्यम

औरंगाबाद: मैट्रिक परीक्षा में देव के सड़कर गांव के रहनेवाला सत्यम ने 82.2 प्रतिशत अंक लाकर सफलता हासिल की. सत्यम के पिता दिलीप विश्वकर्मा दिल्ली में मजदूर का काम करते हैं और माता गृहिणी है. सत्यम ने बताया कि अंबा का शिक्षा माहौल काफी अच्छा है. इसलिए उसने किराया पर रूम लेकर अंबा में ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 22, 2015 9:38 AM
औरंगाबाद: मैट्रिक परीक्षा में देव के सड़कर गांव के रहनेवाला सत्यम ने 82.2 प्रतिशत अंक लाकर सफलता हासिल की. सत्यम के पिता दिलीप विश्वकर्मा दिल्ली में मजदूर का काम करते हैं और माता गृहिणी है. सत्यम ने बताया कि अंबा का शिक्षा माहौल काफी अच्छा है. इसलिए उसने किराया पर रूम लेकर अंबा में ही पढ़ाई की. उसकी बहन गोल्डी कुमारी भी 311 अंक लाकर मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की. दोनों गोल्डेन कोचिंग सेंटर अंबा में पढ़ाई करते थे.

उसकी इस कामयाबी पर गोल्डेन कोचिंग में खुशियां मनायी जा रही है. संस्था के संचालक सुरेंद्र मेहता व अरविंद वर्मा ने बताया कि सत्यम काफी मेहनती और सुशील है. संस्था के अधिकतर बच्चे प्रथम श्रेणी से पास किये हैं. सत्यम ने बताया कि माता-पिता के प्रेरणा व शिक्षकों के सहयोग से ही उसने सफलता हासिल की है. आगे की तैयारी के बारे में उसने बताया कि साइंस की पढ़ाई में उसे अधिक रुचि है.

वह शिक्षक बन कर समाज की सेवा करना चाहता है. इसके अतिरिक्त संस्था के छात्र उमेश कुमार 76 प्रतिशत, राहुल कुमार, सरोज कुमार व प्रेम कुमार ने 75 प्रतिशत अंक लाकर सफलता हासिल की है. सत्यम के इस सफलता पर हाइस्कूल चिल्हकी अंबा के हेडमास्टर अवधेश कुमार सिंह ने भी प्रसन्नता जताते हुए बधाई दी है. उन्होंने बताया कि सत्यम उनके विद्यालय का छात्र है. उसने अपनी मेहनत से स्कूल का नाम भी बढ़ाया है. उन्होंने इससे दूसरे छात्रों को भी सीख लेने की बातें कहीं.

Next Article

Exit mobile version