इसलिए उम्मीद है कि विधानसभा चुनाव में युवा कांग्रेस के उम्मीदवार को तरजीह दी जायेगी. उन्होंने विधान परिषद चुनाव में महागंठबंधन के प्रत्याशी विनय कुमार गुप्ता को जीत दिलाने की अपील की. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन प्रत्याशी क ो जीत दिलाने मे कोई कसर नहीं छोड़े. प्रदेश अध्यक्ष ने यह भी कहा कि काम करनेवाले कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जायेगी और विधानसभा व लोकसभा कमेटी के गठन में इसका ख्याल भी रखा जायेगा. बूथ स्तर से लेकर जिला स्तर तक और अधिक सदस्यों को पार्टी से जोड़ कर मजबूत बनाने का निर्देश प्रदेश अध्यक्ष ने दिया.
केंद्र सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा का बुरा दिन आ गया है. नरेंद्र मोदी के झूठे वादे को जनता समझ चुकी है और बिहार विधानसभा चुनाव में इसका परिणाम भी देखने को मिलेगा. इस मौके पर आनंद शंकर, मीडिया प्रभारी सल्लू खान, नवलेश कुमार सिंह, एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह, अमित कुमार सिंह, अभिजीत कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.