एक परिवार के चार जख्मी

दीवार तोड़ने को लेकर हुआ विवाद, लाठी–डंडों से वार औरंगाबाद (ग्रामीण) : रिसियप थाना क्षेत्र के सुंदरगंज गांव में रविवार को भूमि विवाद में मारपीट हो गयी. इस घटना में सुरेश मेहता, इनकी पत्नी सुशीला देवी, पुत्र धनंजय मेहता व अशोक मेहता घायल हो गये. परिजनों व गांववालों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 30, 2013 3:25 AM

दीवार तोड़ने को लेकर हुआ विवाद, लाठीडंडों से वार

औरंगाबाद (ग्रामीण) : रिसियप थाना क्षेत्र के सुंदरगंज गांव में रविवार को भूमि विवाद में मारपीट हो गयी. इस घटना में सुरेश मेहता, इनकी पत्नी सुशीला देवी, पुत्र धनंजय मेहता अशोक मेहता घायल हो गये. परिजनों गांववालों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया.

इनमें धनंजय कुमार अशोक कुमार की हालत गंभीर है. घटना की सूचना पाकर नगर थाना की पुलिस सदर अस्पताल पहुंची. दारोगा सहेदी पासवान ने घायलों का बयान दर्ज किया. पुलिस को दिये बयान में उन्होंने कहा कि गांव के ही शंकर साव, अयोध्या साव, मोहन साव, गुड्डू साव, सड्डू साव रंजन साव मेरे घर की दीवार तोड़ रहे थे.

जब हमलोगों ने विरोध किया, तो सभी लोगों ने लाठी, डंडे, लोहे की रड बंदूक की बट से मार कर जख्मी कर दिया. इधर, घटना की सूचना रिसियप पुलिस को भी परिजनों द्वारा दे दी गयी है.रिसियप थानाध्यक्ष शंभु कुमार ने बताया कि घटना किन परिस्थिति में घटी है, इसकी जांच की जा रही है. साथ ही जो भी दोषी होंगे, उन्हें बख्शा नहीं जायेगा.

Next Article

Exit mobile version