फैसले के बाद नेताओं की प्रतिक्रिया

औरंगाबाद (सदर) : चारा घोटाले मामले में जैसे ही सोमवार को सीबीआइ की रांची कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. वैसे ही सभी राजनीतिक दलों में हलचल मच गयी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत 45 आरोपितों को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए तीन अक्तूबर तक उनके सजा के लिए अपने फैसले को सुरक्षित रखा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2013 12:41 AM

औरंगाबाद (सदर) : चारा घोटाले मामले में जैसे ही सोमवार को सीबीआइ की रांची कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया. वैसे ही सभी राजनीतिक दलों में हलचल मच गयी. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव समेत 45 आरोपितों को कोर्ट ने दोषी करार देते हुए तीन अक्तूबर तक उनके सजा के लिए अपने फैसले को सुरक्षित रखा है.

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख होने के वजह से लालू प्रसाद यादव को जब चारा घोटाले में दोषी करार दिया गया, तो इससे पार्टी के कार्यकर्ताओं को गहरा झटका लगा. कोर्ट के आये फैसले के बाद जब राजद के नेताओं से ये जानने की कोशिश की गयी कि इस फैसले से पार्टी को क्या क्षति पहुंचेगी या इससे पार्टी के राजनीतिक गतिविधियों पर क्या असर पड़ेगा?

लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं प्रभात खबर को दी. कुछ राजद नेताओं ने कहा कि इससे पार्टी पर कोई असर नहीं पड़ेगा तो किसी ने कहा कि इससे पार्टी पर कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा. हालांकि कई राजद नेता अपनी प्रतिक्रिया देने से इनकार भी कर गये.

Next Article

Exit mobile version