नवीनगर (औरंगाबाद) : बुधवार को स्थानीय कन्या मध्य विद्यालय नवीनगर के प्रांगण में नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में संघ के शेष पदों पर सर्वसम्मति से शिक्षकों का चयन किया गया.
इसमें उपाध्यक्ष के रूप में विनोद यादव, सुधीर कुमार सिंह, मनीष कुमार, अरविंद कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव रामपूजन सिंह, दिलीप कुमार सिंह, अशोक पाल, कुमार धर्मेद्र, सलाहकार,धीरेंद्र कुमार सिंह, धर्मवीर कुमार, मीडिया प्रभारी प्रमेंद्र कुमार सिंह और शैलेंद्र कुमार सिंह, प्रवक्ता उपेंद्र कुमार, भूपेश कुमार सिंह का चुनाव किया गया.
बैठक में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों पर चर्चा करते हुए उनके द्वारा अहिंसा पाठ का अवलोकन किया गया. साथ ही संघ के विस्तार पर शिक्षकों को उचित दिशा निर्देश दी गयी.
बिहार प्रदेश के निर्देशानुसार आगामी दस नवंबर को शैक्षणिक सेमिनार का आयोजन यादव कॉलेज औरंगाबाद में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. इस सेमिनार में संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू के साथ–साथ मगध प्रमंडल के सभी अध्यक्ष व कार्यकारिणी अपनी सहभागिता सुनिश्चित करेंगे. बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष संतोष कुमार व संचालन प्रदेश सचिव धनंजय कुमार ने किया. इस दौरान रंजीत कुमार सिंह,लाल मोहन पासवान,संतोष कुमार, बैजनाथ प्रसाद, रमेश कुमार, पूनम कुमार, स्वेता कुमारी शामिल थे.