यूपीएससी : हिसुआ के अमित ने पहली बार में ही हासिल किया मुकाम

हिसुआ (नवादा). हिसुआ प्रखंड के बगोदर गांव निवासी अशोक सिंह के बेटे अमित कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सफलता हासिल की है. यूपीएससी की परीक्षा में पहली बार शामिल होनेवाले अमित कुमार को ऑल इंडिया 453वां रैंक प्राप्त हुआ है. अमित कुमार की सफलता से बगोदर समेत हिसुआ में जश्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2015 9:33 AM
हिसुआ (नवादा). हिसुआ प्रखंड के बगोदर गांव निवासी अशोक सिंह के बेटे अमित कुमार ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा में सफलता हासिल की है. यूपीएससी की परीक्षा में पहली बार शामिल होनेवाले अमित कुमार को ऑल इंडिया 453वां रैंक प्राप्त हुआ है. अमित कुमार की सफलता से बगोदर समेत हिसुआ में जश्न का माहौल है.

समाजशास्त्र विषय के साथ यूपीएससी की परीक्षा क्वालिफाइ करनेवाले अमित कुमार मूलरूप से इंजीनियर हैं और वह एक आइटी कंपनी में सॉफ्टवेयर डेवलपर के रूप में काम कर चुके हैं. फिलहाल, वह इंटरव्यू की तैयारी के सिलसिले में कुछ दिनों से दिल्ली में हैं.

उन्होंने बताया कि नौकरी में रहते हुए तैयारी के लिए समय कम ही मिल पाता था, लेकिन उन्होंने पांच से छह घंटे का नियमित समय निकाला और सेल्फ स्टडी की. उन्होंने बताया कि वह अपनी सफलता से खुश हैं, लेकिन रैंक से नहीं. उन्होंने बेहतर रैंक के लिए एक बार फिर परीक्षा देने का संकेत दिया है. अमित कुमार की प्रारंभिक शिक्षा डीपीएस, रांची से हुई है. इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु से इंजीनियरिंग की. उनके पिता दारोगा है. परिवार में उनकी मां, तीन भाई व एक बहन हैं. वह सबसे बड़े हैं.

Next Article

Exit mobile version