धारदार हथियार से हमला, जलाने का भी प्रयास
औरंगाबाद . भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के सचिव सह प्रबंधक अनिल मिश्र पर शनिवार की सुबह जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. पहले धारदार हथियार से वार, फिर आग से जिंदा जलाने का प्रयास करने का आरोप है. घायल श्री मिश्र को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. नगर थाने की पुलिस सूचना […]
औरंगाबाद . भ्रष्टाचार उन्मूलन समिति के सचिव सह प्रबंधक अनिल मिश्र पर शनिवार की सुबह जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. पहले धारदार हथियार से वार, फिर आग से जिंदा जलाने का प्रयास करने का आरोप है. घायल श्री मिश्र को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है.
नगर थाने की पुलिस सूचना पाकर अस्पताल पहुंची और जख्मी का फर्द बयान लिया. पुलिस को दिये बयान में श्री मिश्र ने बताया कि उनके गांव चंदौत में मुरारी मिश्र नामक एक व्यक्ति ने सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर घर बना लिया है. इसका विरोध करने पर उन पर हमला करवाया गया.
उन्होंने मुरारी मिश्र पर गोपाल मिश्र नामक किसी व्यक्ति से हमला करवाने का आरोप लगाया है. बताया- मुखिया द्वारा कराये जा रहे ईंट सोलिंग कार्य देख कर वह घर लौट रहे थे कि साजिश के तहत उन पर हमला बोला गया. धारदार हथियार से शरीर पर वार किये और फिर आग से जलाने की कोशिश की गयी. इधर, नगर थानाध्यक्ष सोना प्रसाद ने बताया कि फर्द बयान को अंबा थाना भेजा जायेगा. प्राथमिकी दर्ज कर आरोपितों पर कार्रवाई की जायेगी.