यादव कॉलेज में एक माह से लाइब्रेरी बंद

औरंगाबाद (कोर्ट). शहर के रामलखन सिंह यादव कॉलेज में लगभग एक माह से लाइब्रेरी बंद हैं. इससे कॉलेज के छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. कई बार छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से इसकी शिकायत की, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. छात्र दीपक कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, राधा कुमारी, सुनीता कुमारी, खुशबू कुमारी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 12:04 AM

औरंगाबाद (कोर्ट). शहर के रामलखन सिंह यादव कॉलेज में लगभग एक माह से लाइब्रेरी बंद हैं. इससे कॉलेज के छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है. कई बार छात्रों ने कॉलेज प्रबंधन से इसकी शिकायत की, लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया गया.

छात्र दीपक कुमार, राहुल कुमार, अभिषेक कुमार, राधा कुमारी, सुनीता कुमारी, खुशबू कुमारी, आरती कुमारी, मिंटी कुमारी का कहना है कि लाइब्रेरी बंद होने के कारण कॉलेज से निर्गत पुस्तक भी जमा नहीं हो पा रहे हैं. कॉलेज प्रबंधन से बार-बार मिलकर इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन लाइब्रेरी नहीं खुला.

आश्वासन मिला कि लाइब्रेरियन छुट्टी पर हैं. कई छात्र परिचय पत्र बनवाने के लिए भी आये, लेकिन लाइब्रेरी बंद होने के कारण नहीं बन पाया और उन्हें वापस लौट जाना पड़ा. लाइब्रेरी प्रभार में रहे लालमोहन कुमार ने बताया कि छात्रों का आरोप गलत है. लाइब्रेरी चल रहा है. बाहर का गेट बंद रहने के कारण छात्रों को ऐसा लग रहा होगा कि लाइब्रेरी बंद है. अंदर कार्य होता है.

Next Article

Exit mobile version