बिहार: औरंगाबाद में नहर पुल के नीचे टाइमर बम की खबर अफवाह, घंटों दहशत में रहे ग्रामीण
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में देव थाना अंतर्गत केताकी के पास उत्तर कोयल नहर पर बने एक पुल के नीचे नक्सलियों द्वारा टाइमर बम लगा दिये जाने की खबर अफवाह साबित हुआ. इससे पहले नहर पर बने पुल के नीचे से टिक-टिक की आवाज आने से लोग दहशत में पड़ गये और पुलिस को […]
औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में देव थाना अंतर्गत केताकी के पास उत्तर कोयल नहर पर बने एक पुल के नीचे नक्सलियों द्वारा टाइमर बम लगा दिये जाने की खबर अफवाह साबित हुआ. इससे पहले नहर पर बने पुल के नीचे से टिक-टिक की आवाज आने से लोग दहशत में पड़ गये और पुलिस को इसकी सूचना दी गयी. पुलिस की छानबीन के बाद यह बात अफवाह निकली.
केताकी रोड पर स्थित पुल के पास जो बम लगाये जाने की सूचना गलत निकली. दरअसल, वहां बम नहीं था. दहशत फैलाने के लिए किसी ने शरारत की थी. बैटरी से चलने वाली एक घड़ी रख दी गयी थी. आसपास के खेतों में काम करने वालों को जब घड़ी दिखी, तो उनलोगों ने ही सूचना आगे बढ़ायी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी करने के साथ ही जांच शुरू कर दी.
एएसपी राजेश कुमार भारती और अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. डेहरी ऑन सोन से डॉग स्क्वाड तथा बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया था. लेकिन जांच के बाद वहां घड़ी छोड़ कर कुछ भी नहीं मिला है.
गौर हो कि पांच वर्ष पहले नक्सलियों ने उत्तर कोयल नहर पर बने पुल को बम लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया था. आज एक बार फिर जब इसी पुल के नीचे से टिक-टिक की आवाज सुनायी दी, तो लोग दहशत में पड़ गये. इस संबंध में जानकारी देते हुए एसपी राजेश भारती ने बताया कि किसी ने शरारत से घड़ी को पुल के नीच प्लांट कर उससे तार निकाल दिया था.