औरंगाबाद में बम की अफवाह, निकली अलार्म घड़ी
औरंगाबाद :जिले के देव-केताकी रोड में मंगलवार की सुबह केताकी गांव के पास उत्तरी कोयल नहर पर पुल में टाइमर बम लगाये जाने की सूचना पर करीब चार घंटे तक पुलिस परेशान रही. सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बम जैसी दिख रही वस्तु को पुल के नीचे से बाहर निकाला, तो पता चला […]
औरंगाबाद :जिले के देव-केताकी रोड में मंगलवार की सुबह केताकी गांव के पास उत्तरी कोयल नहर पर पुल में टाइमर बम लगाये जाने की सूचना पर करीब चार घंटे तक पुलिस परेशान रही. सूचना पर पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने बम जैसी दिख रही वस्तु को पुल के नीचे से बाहर निकाला, तो पता चला कि वह एक अलार्म वाली घड़ी थी.
जानकारी के अनुसार, स्थानीय लोगों ने देव थाने की पुलिस को सूचना दी कि उक्त पुल के नीचे से टिक -टिक की आवाज आ रही है. शायद पुल में किसी ने टाइमर बम लगा दिया है. इस पर देव थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार व एसआइ ओमप्रकाश दल-बल के साथ केताकी नहर पुल के पास पहुंचे.
पुलिस ने पुल के पास जुटे लोगों को हटा कर उस जगह की घेराबंदी कर दी. देव थानाध्यक्ष की सूचना पर कुछ देर बाद सीआरपीएफ जवानों के साथ एएसपी (अभियान) राजेश भारती भी मौके पर पहुंचे.
एएसपी ने सड़क पर आवागमन बंद कराया और बम निरोधक दस्ते को सूचना दी. इसके बाद डॉग स्क्वाड व मेटल डिटेक्टर से पुल के आसपास के क्षेत्र की जांच करायी गयी. जब पुलिस आश्वस्त हो गयी कि कहीं कुछ भी नहीं है, तो करीब दो घंटे बाद डेहरी से पहुंचे बम निरोधक दस्ते ने पुल के नीचे से टाइमर बम जैसी वस्तु को बाहर निकाला, तो पता चला कि वह एक अलार्म वाली घड़ी है.
तीन माह पूर्व कंचनपुर रोड में लगाया गया था बम. देव-कंचनपुर रोड में खडिहा गांव के समीप गत 25 अप्रैल को नक्सलियों ने सड़क में बम लगा दिया था. करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बम निरोधक दस्ते के सहयोग से बम निकाला था.
हालांकि, बम निरोधक दस्ते का कहना था कि लगातार हुई बारिश के कारण बम खराब हो गया है. दहशत फै लाने के उद्देश्य से शक्तिविहीन बम को सड़क में प्लांट किया गया था, जिसकी जांच की गयी.