बकरीद कल, तैयारी पूरी
औरंगाबाद (ग्रामीण) : शुक्रवार को बकरीद का त्योहार मनाया जायेगा. औरंगाबाद के विभिन्न मसजिदों में नमाज का समय भी निर्धारित किया गया है. इदगाह कमेटी औरंगाबाद के सचिव सैय्यद मंजर हसन ने बताया कि सुबह 6:30 बजे मदरसा इस्लामिया मैदान व न्यू काजी मुहल्ला मसजिद, 7:00 बजे नावाडीह मुहल्ला मसजिद, पठान टोली मुहल्ला मसजिद, मुसा […]
औरंगाबाद (ग्रामीण) : शुक्रवार को बकरीद का त्योहार मनाया जायेगा. औरंगाबाद के विभिन्न मसजिदों में नमाज का समय भी निर्धारित किया गया है.
इदगाह कमेटी औरंगाबाद के सचिव सैय्यद मंजर हसन ने बताया कि सुबह 6:30 बजे मदरसा इस्लामिया मैदान व न्यू काजी मुहल्ला मसजिद, 7:00 बजे नावाडीह मुहल्ला मसजिद, पठान टोली मुहल्ला मसजिद, मुसा खां मसजिद, 7:15 बजे नूरी मसजिद, अली नगर मदीना मसजिद, 7:30 बजे अजमेर नगर मसजिद, आजाद नगर मसजिद, कलामी मुहल्ला मसजिद, 7:45 बजे इदगाह, 8:15 बजे जामा मसजिद में नमाज अदा की जायेगी. इधर बकरीद को लेकर प्रशासनिक तैयारी भी पूरी कर ली गयी है.