इंजीनियरिंग के बच्चों को तकनीकी का ज्ञान होना जरूरी

औरंगाबाद(नगर) . सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभागार में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा व्यावहारिक ज्ञान पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के कुलसचिव डाॅ विजय कुमार सिंह एवं अल्ट्राटेक सीमेंट के रीजनल मैनेजर मुकेश झा एवं सिविल डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो अनुज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें रीजनल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2015 9:10 AM

औरंगाबाद(नगर) . सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के सभागार में अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी द्वारा व्यावहारिक ज्ञान पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के कुलसचिव डाॅ विजय कुमार सिंह एवं अल्ट्राटेक सीमेंट के रीजनल मैनेजर मुकेश झा एवं सिविल डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष प्रो अनुज कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. इसमें रीजनल मैनेजर ने फाइनल इयर के विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यावहारिक ज्ञान दिया. साथ ही कहा कि इंजीनियरिंग के बच्चों को तकनीकी का ज्ञान होना जरूरी है. सीमेंट, कंक्रीट, स्टील इत्यादि के बारे में विस्तार से चर्चा की. इस अवसर पर सिविल डिपार्टमेंट के छात्रों एवं उपस्थित प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए संस्थान के कुल सचिव ने आगत सभी अतिथियों को बुके एवं प्रतीक चिह्न देकर स्वागत किया तथा अपने स्वागत भाषण में उन्होंने सीतयोग इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी के गौरवपूर्ण यात्रा का वर्णन करते हुए अपने प्रतिभाशाली छात्रों से अल्ट्राटेक कंपनी के द्वारा सीमेंट की तैयारी उसकी गुणवत्ता एवं निर्माण कार्य की सुगमता सिखाने की आवश्यकता बताते हुए छात्रों से लाभ लेने तथा इससे संबंधित प्रश्न पूछने की सलाह दी.

क्षेत्रीय निदेशक ई मुकेश कुमार झा ने सीमेंट के निर्माण गुणवत्ता तथा भवन निर्माण की प्रक्रिया की जानकारी दी. कार्यक्रम का संचालन सिविल विभाग के प्रो ऋषभ राज ने किया. कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम में संस्थान के प्राचार्य प्रो अश्विनी कुमार, प्रो संजीव कुमार, प्रो सरस्वती चंद्रा, प्रो शशिभूषण व प्रो सपना कुमारी आदि शिक्षकों ने भगा लिया.

Next Article

Exit mobile version