नमाज अदा कर गले मिल दी मुबारकबाद
औरंगाबाद (ग्रामीण): मुसलिम धर्मावलंबियों का पर्व बकरीद पूरे जिले में शांतिपूर्वक और परंपरागत वातावरण में मनाया गया. औरंगाबाद के बड़ी मसजिद, ईदगाह, कलानी मुहल्ला मसजिद, पठानटोली मसजिद, नावाडीह सहित अन्य मसजिदों में बकरीद की नमाज अदा की गयी. नमाजियों ने नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगा कर बकरीद की मुबारकबाद दी. बड़ी मसजिद […]
नमाजियों ने नमाज के बाद एक दूसरे को गले लगा कर बकरीद की मुबारकबाद दी. बड़ी मसजिद के समीप विभिन्न राजनीतिक पार्टी से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी भी नमाजियों से मिलने पहुंचे और समर्थन के बहाने उनसे गले मिल कर बकरीद की मुबारकवाद दी. बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कौशल कुमार सिंह, कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर, युवा नेता संजीत चौरसिया नमाजियों से मिल कर बकरीद की मुबारकबाद दी. शहर के समाजसेवी और बुद्धिजीवी भी मुसलिम भाइयों से मिल कर एक दूसरे के गले मिले.
इधर, बकरीद को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी थी. ईदगाह, बड़ी मसजिद, धर्मशाला चौक, टिकरी मुहल्ला, रमेश चौक, महावीर मंदिर चौक पर प्रशासन द्वारा दंडाधिकारी के साथ पुलिस जवानों की तैनाती की गयी थी. सदर एसडीओ सुरेंद्र प्रसाद, एसडीपीओ पीएन साहूू घूम घूम कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. नगर थाना की चार गश्ती पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर घूम रही थी. ग्रामीण इलाकों में भी संबंधित थाना के थानाध्यक्ष गश्ती का नेतृत्व कर रहे थे.