सिन्हा कॉलेज में इंटर कला में हो रहा नामांकन

सीटें भरने तक जारी रहेगा नामांकन औरंगाबाद (नगर) : शहर के अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज में इंटर कला का नामांकन अभी भी जारी है. हालांकि जिले के सभी अंगीभूत व प्लस टू विद्यालयों में इंटर में नामांकन होना बंद हो गया है. छात्र-छात्राएं जानकारी के अभाव में अभी भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 2, 2015 8:36 AM
सीटें भरने तक जारी रहेगा नामांकन
औरंगाबाद (नगर) : शहर के अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज में इंटर कला का नामांकन अभी भी जारी है. हालांकि जिले के सभी अंगीभूत व प्लस टू विद्यालयों में इंटर में नामांकन होना बंद हो गया है.
छात्र-छात्राएं जानकारी के अभाव में अभी भी शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कॉलेजों का चक्कर लगा रहे हैं. अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य डाॅ अयोध्या कुमार सिंह ने बताया कि इंटर कला में अभी सीटें खाली है. सीट भरने तक नामांकन जारी रहेगा.
उन्होंने बताया कि जानकारी के अभाव में सैकड़ों छात्र-छात्राएं नामांकन के लिये भटक रहे हैं. प्राचार्य ने बताया कि मगध विश्वविद्यालय द्वारा अंगीभूत कॉलेजों में स्नातक में 20 प्रतिशत सीटें बढ़ायी गयी हैं. संबद्ध प्राप्त कॉलेजों में सीटें नहीं बढ़ायी गयी हैं. इससे छात्र-छात्राएं नामांकन से वंचित रह गये हैं. प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं नामांकन के लिए कॉलेज पहुंच रहे हैं.
इंटरमीडिएट का रजिस्ट्रेशन 12 तक : अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज के सहायक अंबिका प्रसाद सिंह ने बताया कि वर्ष 2014-16 सत्र के इंटरमीडिएट छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं रजिस्ट्रेशन के लिए कॉलेज पहुंच रहे हैं. उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन 12 अक्टूबर तक होगा.

Next Article

Exit mobile version