25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालू ने कितने पिछड़ों को बनाया पीएम : अमित शाह

औरंगाबाद : ‘भारत माता की जय, वंदे मातरम. (कार्यकर्ताओं को नारे लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए) इतनी जोरदार आवाज लगाओ कि लालू का दिल दहल जाये’. इन्हीं वाक्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करना शुरू किया. उन्होंने अपने […]

औरंगाबाद : ‘भारत माता की जय, वंदे मातरम. (कार्यकर्ताओं को नारे लगाने के लिए प्रोत्साहित करते हुए) इतनी जोरदार आवाज लगाओ कि लालू का दिल दहल जाये’. इन्हीं वाक्यों के साथ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने यहां गांधी मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करना शुरू किया. उन्होंने अपने संबोधन में बिहार के वर्तमान राजनीतिक हालात, पिछड़ेपन की वजह और इसके संपन्न अतीत पर भी प्रकाश डाला.
पूरे राजनीतिक लय में बोल रहे श्री शाह के सामने मगध और शाहाबाद के छह जिलों के 90 प्रखंडों से आये पार्टी कार्यकर्ता बैठे थे. पार्टी कर्मियों का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने उनका ध्यान मध्यप्रदेश, झारखंड, राजस्थान, गुजरात व छत्तीसगढ़ आदि प्रदेेशों की ओर खींचते हुए कहा कि भाजपा एक बार जहां जीत जाती है,
वहां से हटती नहीं. करीब 45 मिनट के अपने संबोधन में भाजपा नेता ने लालू प्रसाद व नीतीश कुमार पर भी जम कर हमला बोला.भाजपा सुप्रीमो ने कहा कि कल ही किसी पत्रकार ने दिल्ली में उनसे पूछा था कि बिहार में रैलियां कब से चालू होंगी, तो जवाब में उन्होंने कहा कि बाकी पार्टियां रैली के भरोसे चुनाव जीत सकती हैं. पर, भाजपा कार्यकर्ताओं के बूते चुनाव जीतती है. यह कार्यकर्ताओं की पार्टी है. कार्यकर्ता ही चुनाव लड़ते हैं. इनके बल पर ही भाजपा बिहार में भी दो तिहाई बहुमत से चुनाव जीतेगी. बिहार में भाजपा की जीत दीवार पर लिखी हुई है. श्री शाह ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे विजय पताका लेकर चुनाव मैदान में उतरें.बिहार के अतीत की चर्चा करते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि यह वही बिहार है, जहां से 600 वर्षों तक दुनिया पर शासन चला. यहां दुनियाभर के लोग पढ़ने आते थे.
व्यवसाय के लिए आते थे. कार्यकर्ताओं के सामने सवाल उछालते हुए भाजपा नेता ने पूछा कि आज यहां की स्थिति क्या है ? कैसे हैं बिहार के हालात ? यहां बिजली, सड़क, सिंचाई के लिए पानी, रोजगार आदि का क्या हाल है? शाह ने कहा कि इन्हीं कमियों के चलते बिहार के लोग दूसरे प्रदेशों में जाते हैं. वहां पसीने बहाते हैं. इनकी मेहनत से दूसरे राज्य कहां से कहां चले गये और बिहार कहां पीछे छूट गया !
जंगलराज के खिलाफ संघर्ष करती रही है भाजपा
भाजपा के इस शीर्ष नेता ने कहा कि बिहार में 25 वर्षों से लालू और नीतीश शासन में रहे हैं. नीतीश को मुख्यमंत्री बनाना भाजपा का उद्देश्य नहीं था. पार्टी कार्यकर्ता इस प्रदेश को जंगल राज से बचाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं. बार-बार अपमान सह कर भी जंगलराज से बिहार को बचाये रखने के लिए भाजपा ने कभी खुद से गंठबंधन नहीं तोड़ा. लेकिन, नीतीश कुमार की अति महत्वाकांक्षा ने बिहार के जानदेश की पीठ में खंजर भोंक दिया. वह प्रधानमंत्री बनने की चाहत में लालू प्रसाद से हाथ मिला लिये. आज नीतीश उसी लालू प्रसाद के साथ हैं, जिनके शासनकाल को वह जंगलराज, घोटालाराज व अपहरणराज कहते थे. श्री शाह ने कहा कि लालू और नीतीश, दोनों का राजनीतिक कैरियर जेपी (जयप्रकाश नारायण) आंदोलन से शुरू हुआ. जेपी का आंदोलन कांग्रेस के खिलाफ था.
जिस कांग्रेस के खिलाफ जीवनभर जेपी लड़ते रहे, उसी कांग्रेस की गोद में आज लालू और नीतीश, दोनों बैठे हैं. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि वे घर-घर जाकर बताएं कि जंगलराज और घोटालाराज को नेतृत्व देनेवाले विकास नहीं कर सकते. ऐसे लोगों की सरकार नहीं बनने दें. जेपी से आगे बढ़ते हुए भाजपा सुप्रीमो जॉर्ज पर पहुंचे. उन्होंने जॉर्ज फर्नांडीस का हवाला देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को उन्होंने राजनीति में स्थापित किया था, आगे बढ़ने में मदद की थी. आज जॉर्ज फर्नांडीस कहां पड़े हैं? मरनासन्न हैं. पर, नीतीश को उनसे कुछ भी लेना-देना नहीं रह गया है.
परिवार कल्याण में जुटे हैं लालू
राजद नेता लालू प्रसाद पर हमला बोलते हुए श्री शाह ने कहा कि वह आज पिछड़ों के लिए आरक्षण की बात कर रहे हैं. क्या वह बता सकते हैं कि कितने पिछड़ों को उन्होंने सीएम-पीएम बनाया. भाजपा को देखिये, पिछड़ों को सीएम तो बनाया ही, पिछड़े वर्ग के एक व्यक्ति को देश का पीएम भी बना दिया. लालू प्रसाद केवल परिवार तक सिमट कर रह गये. दो बेटे और एक बेटी तक. भाजपा नेता ने अतीत का स्मरण कराते हुए कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि जब लालू प्रसाद को जेल जाना था, तो उन्होंने पढ़े-लिखे किसी अन्य पिछड़े व्यक्ति को नहीं, बल्कि अनपढ़ होने के बावजूद अपनी पत्नी को ही सीएम बनाया.
65 वर्षों में कांग्रेस ने कुछ नहीं किया
झारखंड में शुरू हो रहे मुद्रा बैंक योजना की चर्चा करते हुए श्री शाह ने आमलोगों व गरीबों के हित में केंद्र सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डाला. लगे हाथ, उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वह 65 वर्षों तक शासन में रही, पर किसी के विकास के लिए कुछ नहीं कर सकी. अब वक्त आ गया है कि बिहार विकास के रास्ते पर आगे बढ़े. इसे कोई रोक नहीं सकता.
120 से कम पर कहीं कोई विजय जुलूस नहीं
अमित शाह ने कार्यकर्ताओं से चुनाव में जी तोड़ मेहनत कर एनडीए की जीत सुनिश्चित कराने की अपील करते हुए अधिक से अधिक सीटें लाने पर जोर देने को कहा. साथ ही चुनाव में भाजपा को 120 से एक भी सीट कम आने की स्थिति में कहीं भी विजय जुलूस नहीं निकालने के लिए मना भी कर डाला. श्री शाह से पहले पार्टी नेता अनंत कुमार, नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मंगल पांडेय व सांसद सुशील सिंह ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. प्रदेश के पूर्व मंत्री रामाधार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें