छात्राओं के लिए अलग काउंटर नहीं, परेशानी

औरंगाबाद (नगर). शहर के अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज में संसाधनों की कमी है, जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस कॉलेज में इंटर, स्नातक के हजारों छात्र-छात्राएं का नामांकन हैं, लेकिन समुचित व्यवस्था व कमरों के अभाव के कारण परेशानी होती है. आये दिन इंटर का राजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 4, 2015 8:28 AM
औरंगाबाद (नगर). शहर के अनुग्रह नारायण सिन्हा मेमोरियल कॉलेज में संसाधनों की कमी है, जिससे छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस कॉलेज में इंटर, स्नातक के हजारों छात्र-छात्राएं का नामांकन हैं, लेकिन समुचित व्यवस्था व कमरों के अभाव के कारण परेशानी होती है.
आये दिन इंटर का राजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा जा रहा है लेकिन भवन व काउंटर की कमी से परेशानी और बढ़ गयी है. खासकर छात्राओं के लिए अलग काउंटर की व्यवस्था नहीं होने से छात्राओं को काफी मशक्कत करनी पड़ती हैं. प्रतिदिन सैकड़ों छात्र-छात्राएं पठन-पाठन के लिए कॉलेज पहुंचते हैं. पर, सही ढंंग से पढ़ाई नहीं होने के कारण प्रतिदिनि छात्र-छात्राओं को वापस लौटना पड़ता है. इस कॉलेज में आठ कमरों के भरोसे लगभग चार हजार छात्र-छात्राओं कि पढ़ाई होती है. वहीं शिक्षकों की भी कमी है.
यहां सबसे ज्यादा परेशानी तो परीक्षा के दौरान होती है. उस समय बरामदे में दरी बिछाकर व खाली मैदान में टेंट लगा कर किसी तरह परीक्षा ली जाती है. प्राचार्य डा अयोध्या कुमार सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं की परेशानी दूर करने के लिए कॉलेज प्रबंधन कटिबद्ध है. यहां भवन की कमी है. तत्काल आठ कमरों से पठन-पाठन चल रहा है. पांच तल्ले भवन का निर्माण भी कराया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version