”काम करने में रखता हूं भरोसा, करें सहयोग”

औरंगाबाद : औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे संजीत चौरसिया ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कई गांवों का दौरा किया. यारी, शेखपुरा, राजपुर, भरवार, कर्माडीह, निमीडीह, धबौल, कुम्हार बिगहा, गणेशपुर, उपरदाहा व सड़कर गांव में मतदाताओं से घर-घर जाकर मुलाकात की. मतदाताओं से संजीत ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 6, 2015 8:30 AM
औरंगाबाद : औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे संजीत चौरसिया ने अपने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कई गांवों का दौरा किया. यारी, शेखपुरा, राजपुर, भरवार, कर्माडीह, निमीडीह, धबौल, कुम्हार बिगहा, गणेशपुर, उपरदाहा व सड़कर गांव में मतदाताओं से घर-घर जाकर मुलाकात की. मतदाताओं से संजीत ने कहा कि वे काम पर भरोसा करते हैं.
मतदाता एक बार उन्हें सहयोग कर काम करने का मौका दें. दुबारा किसी जनप्रतिनिधियों के आगे हाथ नहीं फैलाना पड़ेगा. क्षेत्र की समस्या का समाधान हर सूरत में होगा. समस्याओं की कमी नहीं है, लेकिन उस पर कभी ध्यान ही नहीं दिया गया.
मतदाताओं ने समस्याओं से संबंधित कई सवाल खड़ा किये. मतदाताओं का कहना था कि झूठ बोल कर प्रत्याशी वोट लेते हैं और जीतने के बाद जनता की सुधी नहीं लेते. इस पर संजीत ने कहा कि एक बार भरोसा कीजिए, झूठ का वादा हम नहीं करते. चुनावी अभियान में पुरंजय चौरसिया, शोभा देवी, किरण देवी, कलावती देवी, विनोद मेहता, संतोष सिंह, मोहम्मद फैयाज, संजय गुप्ता आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version