”औरंगाबाद के विकास के लिए एक मौका दीजिए”
औरंगाबाद : औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र का विकास बेहद जरूरी है. यहां से चुनाव जीत चुके प्रतिनिधियों ने सिर्फ अपना विकास किया. आम लोगों के सरोकार से जुड़ी हुई समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. शहरों का शहरीकरण तो हुआ, लेकिन सिर्फ नाम का. गांव की स्थिति आज भी बद से बदतर है. किसानों के […]
औरंगाबाद : औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र का विकास बेहद जरूरी है. यहां से चुनाव जीत चुके प्रतिनिधियों ने सिर्फ अपना विकास किया. आम लोगों के सरोकार से जुड़ी हुई समस्याओं पर किसी ने ध्यान नहीं दिया. शहरों का शहरीकरण तो हुआ, लेकिन सिर्फ नाम का. गांव की स्थिति आज भी बद से बदतर है. किसानों के खेतों में फसल पानी के अभाव में मर रहे हैं
हड़ियाही, बटाने व कपसिया माइनर से लाभांवित होनेवाले किसान पानी के लिए अधिकारियों के कार्यालयों के चक्कर काटते-काटते थक चुके हैं, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है. जरूरत है इस बार सशक्त प्रत्याशी चयन करने का. अगर औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र का विकास चाहते हैं तो बहुजन समाज पार्टी को एक मौका दीजिए.
ये बातें जम्होर में चुनावी अभियान के दौरान औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे बसपा प्रत्याशी कौशल कुमार सिंह ने मतदाताओं के बीच कहीं. जम्होर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जहां श्री सिंह शामिल हुए. इससे पहले औरंगाबाद शहर के कई मुहल्लों में चुनाव प्रचार किया. उनके साथ प्रदेश सचिव खान इमरोज, जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार राम, खुर्शीद आलम, मनोज गुप्ता, विनय राम, सुरेश महतो, अनिल रवानी आदि शामिल है.