Advertisement
किसानों से जमीन छीनना चाहते हैं पीएम : मीरा
औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के रजोई गांव में मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर के पक्ष में वोट मांगने के लिए लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व मंत्री गुलाब नबी आजाद, बिहार प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता […]
औरंगाबाद (नगर) : औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र के रजोई गांव में मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशी आनंद शंकर के पक्ष में वोट मांगने के लिए लोकसभा के पूर्व अध्यक्ष मीरा कुमार, पूर्व मंत्री गुलाब नबी आजाद, बिहार प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष अनिल शर्मा पहुंचे और चुनावी सभा को संबोधित किया. इस मौके पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता व देखरेख जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने की. सभा को संबोधित करते हुए पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने कहा कि बिहार में सिंचाई की घोर कमी है. हमारा कृषि प्रधान देश है.
सवा सौ करोड़ की आबादी देश की है,जो कृषि पर निर्भर है. इतनी बड़ी आबादी को जितना अनाज की जरूरत है वह बाहर के मंडियों से नहीं लाया जा सकता. किसान मेहनत कर खेती करते हैं. लेकिन उन्हें फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है. यहां के किसान अनाज पैदा कर देशवासियों को खाने के लिए देते हैं. इसलिए कि जमीन सुरक्षित रहे. सिंचाई के लिए पानी मिले, लेकिन भाजपा के लोगों ने किसानों की जमीन को पूंजीपतियों के हाथों में देने के लिए काम कर रहे हैं. किसानों को बेघर करना चाहते हैं. अकलियतों को अलग करना चाहते हैं. कोई ऐसा देश नहीं है जो एक मजहब को रखकर पनप सकता है. सभी धर्म समुदाय के लोग रहते हैं. लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच है कि भारत में एक धर्म को रखा जाये और सभी धर्म को आपस में लड़ा दें,
लेकिन ऐसा कभी भी नहीं होने देंगे. जब तक गरीब, पिछड़े, महिला आगे नहीं आयेंगे तो देश विकसित नही होगा. कांग्रेस ने गरीबों को सम्मान देने का काम किया है और बीजेपी वाले इसे दबाना चाहते हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद ने कहा कि बिहार में विकास करना कोई असान नहीं था. यहां गरीबी, बेरोजगारी काफी अधिक थी, लेकिन नीतीश कुमार ने जो विकास किया है. उसका नाम देश में है. नीतीश को हर रूप में हमें देखा है.
वे हमेशा विकास के प्रति चिंतित रहते हैं. सड़क, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी विकास किया है. पीएम विदेशों में जाकर कह रहे कि बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ, लेकिन नीतीश कुमार ने बेटियों के लिए कई योजना चला रखी है. आठ लाख लड़कियां साइकिल चलाकर विद्यालय जा रही है. बिहार विकास का स्पीड पकड़ लिया है. इस गति को रोकने के लिए बीजेपी वाले आये हैं और तरह तरह की घोषणा कर रहे हैं. यदि बिहार विकास की पटरी से उतर गया तो आने वाले दिनों में बिहार फिर काफी पीछे चला जायेगा. कांग्रेस का विकास जमीन पर दिखता है और पीएम का विकास टेलीविजन पर दिखता है. केंद्र की सरकार बीजेपी की नहीं आरएसएस के लोग चला रहे हैं. सभा को पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अनिल शर्मा, शाहनवाज चौधरी, सूरज हेगड़े, कामेंद्र झा, देवेंद्र सिंह सिंधू, आनंद शंकर, सल्लू खां, उदय उज्जवल सहित अन्य नेताओं ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement