गोह में पानी के अभाव में सूख रही फसल दाउदनगर (औरंगाबाद)बारिश नहीं होने के कारण गोह प्रखंड के कई गांव में धान की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गयी है. गोह प्रखंड मुख्यालय में ही हजारों एकड़ में लगी धान की फसल सूखने के कगार पहुंच गयी है. गोह के सर्वजीत कुमार सिंह ने बताया कि लगभग एक हजार एकड़ में धान की फसल में एक बूंद पानी है. खेतों में दरार दिखायी दे रही है. पूर्वी सोन उच्च स्तरीय नहर से निकली लोदीपुर व मीरपुर माइनर का पानी निचले क्षेत्र में नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे सुखाड़ की नौबत आ गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि वर्षा नहीं होने के कारण पानी का जल स्तर भी घटते जा रहा है. पहले रोपनी की गयी धान की फसल में बालियां निकलने लगी है. पर, पानी के अभाव में सुख रही है. जिनके पास पंपिंग सेट की सुविधा उपलब्ध है वे किसी प्रकार धान की फसल को बचाने में लगे हुए हैं. पर, जिनके पास बोरिंग व पंपिंग सेट की सुविधा नहीं है वे आसमान की ओर टकटकी लगाये हुए हैं. हथिया नक्षत्र में एक बूंद वर्षा नहीं होने से किसानों की चिंता और बढ़ गयी है.
Advertisement
गोह में पानी के अभाव में सूख रही फसल
गोह में पानी के अभाव में सूख रही फसल दाउदनगर (औरंगाबाद)बारिश नहीं होने के कारण गोह प्रखंड के कई गांव में धान की फसल सूखने के कगार पर पहुंच गयी है. गोह प्रखंड मुख्यालय में ही हजारों एकड़ में लगी धान की फसल सूखने के कगार पहुंच गयी है. गोह के सर्वजीत कुमार सिंह ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement