तकेया के मतदाता करेंगे वोट का बहष्किार

तकेया के मतदाता करेंगे वोट का बहिष्कार ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड के गोड़तारा टोले तकेया के मतदाताओं ने गांव में विकास नहीं होने पर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में सैकड़ों मतदाताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को वोट बहिष्कार करने का आवेदन दिया है. अवतार साह, असरफ शाह, मरियम, रेबिन खातून, अख्तरी खातून, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:03 PM

तकेया के मतदाता करेंगे वोट का बहिष्कार ओबरा (औरंगाबाद)प्रखंड के गोड़तारा टोले तकेया के मतदाताओं ने गांव में विकास नहीं होने पर वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में सैकड़ों मतदाताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को वोट बहिष्कार करने का आवेदन दिया है. अवतार साह, असरफ शाह, मरियम, रेबिन खातून, अख्तरी खातून, छोटू अख्तर, सलीमा शाह व रइश शाह आदि का कहना है कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग हैं. इस गांव में बिजली, सड़क, नाली एवं कब्रिस्तान की घेराबंदी नहीं हो पायी है. लोगों ने बताया कि जब वोट का समय आता है तो प्रत्याशी एवं पदाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करते हैं. लेकिन, जीतने के बाद प्रत्याशी गांव की सुधि लेने नहीं आते. जबकि, गांव का विकास करने के लिये सरकार ने कई तरह की योजनाएं चला रखी है. उसके बाद भी गांव का विकास नहीं हो पाया.

Next Article

Exit mobile version