अंतिम पटवन नहीं होने से सूख रही धान की फसल

अंतिम पटवन नहीं होने से सूख रही धान की फसल हसपुरा (औरंगाबाद)धान की फसल का अंतिम पटवन नहीं होने से सूखने लगी है. इससेे किसानों में बेचैनी बढ़ती जा रही है. सोनहथू के किसान अरुण सिंह, ददन राम, सत्येंद्र सिंह, अलपा के जगदीश कुशवाहा, मनपुरा के अनुज सिंह, रवींद्र सिंह,महदीपुर के चंद्रशेखर आजाद, महुली के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:03 PM

अंतिम पटवन नहीं होने से सूख रही धान की फसल हसपुरा (औरंगाबाद)धान की फसल का अंतिम पटवन नहीं होने से सूखने लगी है. इससेे किसानों में बेचैनी बढ़ती जा रही है. सोनहथू के किसान अरुण सिंह, ददन राम, सत्येंद्र सिंह, अलपा के जगदीश कुशवाहा, मनपुरा के अनुज सिंह, रवींद्र सिंह,महदीपुर के चंद्रशेखर आजाद, महुली के सत्येंद्र यादव, बड़ोखर केे उमा शंकर सिंह, नरसंद के राहुल पासवान व खुटहन के गया प्रसाद सिंह ने बताया कि इस साल इंद्र भगवान भी किसानों से नाराज चल रहे हैं. हथिया नक्षत्र में भी बारिश नहीं हुई. हथिया नक्षत्र बारिश के लिए मूल नक्षत्र माना जाता है. पूर्व में अच्छी बारिश हुई थी. इससे किसान अपने खेतों में फसल लगायी. लेकिन, अगस्त माह से बारिश नहीं हो रही है. किसानों ने बताया कि रबी की फसल लगाने में भी परेशानी होगी. खेतों से नमी भागती जा रही है. जब खेताें में नमी नहीं रहेगी तो रबी की फसल लगाने में भी परेशानी होगी.

Next Article

Exit mobile version