एनडीए की सरकार में टंडवा बनेगा प्रखंड : मोदी

नवीनगर (औरंगाबाद) : प्रखंड के टंडवा बाजार के समीप बाल भारती प्रांगण में सोमवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की बुलंद ऊंचाईयों को छू रहा है. वो जमाना लद गया जब लोग मंडल व कमंडल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 12, 2015 7:03 PM

नवीनगर (औरंगाबाद) : प्रखंड के टंडवा बाजार के समीप बाल भारती प्रांगण में सोमवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास की बुलंद ऊंचाईयों को छू रहा है. वो जमाना लद गया जब लोग मंडल व कमंडल की बात करते थे. आज मंडल भी हमारे साथ और कमंडल भी हमारे साथ हैं. चीन, अमेरिका व पाकिस्तान जैसा देश नरेंद्र मोदी के नाम से डरता है.

टंडवा को प्रखंड व शक्ति पीठ गठनाधाम को पर्यटन स्थल से जोड़ने की बात कही. कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र से हम के प्रत्याशी संतोष सुमन व नवीनगर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गोपाल नारायण सिंह को भारी बहुमत से जीत दिलाने की अपील की. केंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव ने सभा को संबोधित करते हुए लालू-नीतीश को धोखेबाज बताया. कार्यक्रम की अध्यक्षता व देखरेख भाजपा प्रखंड उपाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंह ने की. इस मौके पर अजय कुमार शास्त्री, अश्विनी कुमार सौरभ, राम स्वरूप सिंह, सुदेश्वर सिंह, पिंटू सिंह, अभय सिंह, राजकिशोर साव व अन्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version