विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस को बड़ी कामयाबी
विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस को बड़ी कामयाबीदो नक्सली व दो अपराधी गिरफ्तारएक लोडेड कट्टा, दो जिंदा कारतुस, एक बाइक व नक्सलियों का सामान बरामद (फोटो नंबर-23,24)कैप्शन- प्रेस वार्ता करते एसपी बाबू राम, बरामद सामान औरंगाबाद (ग्रामीण)विधानसभा चुनाव के पहले नक्सलियों व अपराधियों के विरूद्ध जारी अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी […]
विधानसभा चुनाव के पहले पुलिस को बड़ी कामयाबीदो नक्सली व दो अपराधी गिरफ्तारएक लोडेड कट्टा, दो जिंदा कारतुस, एक बाइक व नक्सलियों का सामान बरामद (फोटो नंबर-23,24)कैप्शन- प्रेस वार्ता करते एसपी बाबू राम, बरामद सामान औरंगाबाद (ग्रामीण)विधानसभा चुनाव के पहले नक्सलियों व अपराधियों के विरूद्ध जारी अभियान के दौरान पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. दो नक्सलियों के साथ-साथ दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से एक लोडेड देशी कट्टा, दो जिंदा कारतुस, एक बाइक व नक्सलियों के रोजमरे का सामान बरामद हुआ है. सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक बाबू राम ने जानकारी देते हुए बताया कि मदनपुर व ढिबरा से एक-एक नक्सली को गिरफ्तार किया गया है, जबकि बारूण से दो अपराधी पकड़ाया है. ढिबरा थाने की पुलिस ने ढिबरा थाना कांड संख्या 11/14 के अभियुक्त नागदेव राम उर्फ गुरूजी, निवासी मधु बिगहा थाना ढिबरा को उसके घर से ही गिरफ्तार किया गया है. यह नक्सली विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 17 सीएलए एक्ट के मामले में आरोपित है. पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाश थी. छापेमारी का नेतृत्व ढिबरा थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने किया. वहीं, मदनपुर पुलिस ने नक्सली योगेंद्र भुइंया, निवासी पितंबरा थाना मदनपुर को गुप्त सूचना के आधार पर मदनपुर थाना क्षेत्र से ही गिरफ्तार किया गया है. साले की हत्या करने जा रहा था बहनोईबारुण से गिरफ्तार दो अपराधियों के बारे में जानकारी देते हुए एसपी ने बताया कि बारुण पुलिस ने बारुण मोड़ के समीप छापेमारी के दौरान एक बाइक पर सवार अपराधी सूर्यबली सिंह व सुमित कुमार, निवासी चकिया थाना डेहरी रोहतास को गिरफ्तार किया है. सूर्यबली सिंह के पास से एक देशी कट्टा व राजू के पास से दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. पूछताछ के दौरान पता चला कि सूर्यबली यादव का ससुराल बारुण थाना क्षेत्र के चंदर बिगहा में है. उसका पत्नी से विवाद चल रहा है. अपने साला राजू की हत्या करने वह ससुराल जा रहा था. छापेमारी दल का नेतृत्व थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार व पुलिस अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह ने किया. बांध गोरया जंगल में की छापेमारी नक्सलियों के विरुद्ध चलायी जा रही छापेमारी अभियान के क्रम में पुलिस ने बांध गोरया व छकरबंधा के बीच जंगल में नक्सलियों के रोजमरे का सामान को तबाह व बरबाद कर दिया. एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि कोबरा बटालियन ने जंगल में नक्सलियों के ठहरने व खाने-पीने के ठिकानों पर छापेमारी की और उसे पूरी तरह ध्वस्त कर दिया. रोजमरे का सामान भी बरामद किया गया है. प्रेसवार्ता में सीआरपीएफ के अधिकारी टीएन सिन्हा, एएसपी अभियान राजेश भारती, कोबरा के अधिकारी के साथ-साथ बारुण थानाध्यक्ष उपस्थित थे.