औरंगाबाद (ग्रामीण) : नक्सली संगठन भाकपा माओवादी ने विधानसभा चुनाव को बहिष्कार करने का एलान करते हुए उत्पीड़न जनता की वैकल्पिक जनवादी व्यवस्था को आगे बढ़ाने व मजबूत करने की अपील की है. बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी द्वारा जारी प्रेस बयान में आम लोगों से अपील करते हुए कहा गया है कि विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करें और जनता की जनवादी व्यवस्था कायम करेंं.
वोट के जरिये केवल सरकार का रंग बदलता है, शोषण, शासन बंद नहीं होता. व्यवस्था परिवर्तन हेतु हथियारबंद कृषि क्रांति के पथ पर आगे बढ़ें. भ्रष्टाचार मुक्त व्यवस्था बनाना है तो मौजूदा भ्रष्ट व्यवस्था को ध्वस्त करें. जल, जमीन, जंगल पर अपना हक कायम करना है तो मजदूर-किसानों का अपना राज बनाना है. नक्सली संगठन ने मोदी सरकार पर जम कर कटाक्ष किया है और छलने वाली सरकार करार दिया है.