11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमारी सरकार में होगा अमन-चैन : पप्पू

औरंगाबाद (ग्रामीण) : बिहार आज बरबादी के कगार पर खड़ा है. इसके पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व लालू यादव पूर्ण रूप से जिम्मेवार हैं. मगध की धरती पर अपराध का बोलबाला है. कई बार रक्तरंजीत भी हुई है. आज जो स्थिति है उसमें सिर्फ राजनीति की बात होती है, विकास की नहीं. सब अपने-अपने फेर […]

औरंगाबाद (ग्रामीण) : बिहार आज बरबादी के कगार पर खड़ा है. इसके पीछे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व लालू यादव पूर्ण रूप से जिम्मेवार हैं. मगध की धरती पर अपराध का बोलबाला है. कई बार रक्तरंजीत भी हुई है. आज जो स्थिति है उसमें सिर्फ राजनीति की बात होती है, विकास की नहीं. सब अपने-अपने फेर में लगे हुए हैं.

उत्तर कोयल नहर पर राजनीति हो रही है. किसानों के बंजर खेतों से किसी को मतलब नहीं है. ये बातें देव के रानी पोखर तालाब के समीप चुनावी सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहीं. पप्पू यादव जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी संजीत चौरसिया के पक्ष में चुनावी सभा कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बिहार को बरबाद होने से बचाना होगा और इसके लिए युवाओं को जिम्मेवारी उठानी होगी. बिहार को जातियों के जहर में बांट दिया गया है. हर तरफ जुर्म ढाहे जा रहे हैं. 25 साल की राजनीति में लालू व नीतीश ने बिहार को बरबादी के कगार पर धकेल दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी झूठी घोषणा कर जनता को ठगने का काम किया है.

जनता को झूठा सपना दिखाया है. पप्पू यादव का राज आया तो अमन, चैन का राज स्थापित होगा. भूमिहीनों को जमीन दिया जायेगा. बटाइबिल योजना को लागू किया जायेगा. पिछड़ा, अतिपिछड़ा व मजदूरों की सरकार होगी. शिक्षा का अलख जगेगा. यह पप्पू यादव का वादा है. उन्होंने कहा कि संजीत चौरसिया को जिताइये और बिहार को बरबाद होने से बचाइये. संजीत चौरसिया ने संबोधन के दौरान कहा कि औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को हर गांव तक पहुंचाना हमारा उद्देश्य है. हम संकल्प के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं. हम देव को पर्यटन स्थल का दर्जा भी दिलायेंगे. बस इस बार जम कर सहयोग कीजिए. सभा को पूर्व मंत्री भगवान सिंह कुशवाहा, नूर मोहम्मद मदानी ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें