Advertisement
नमो से अमेरिका डरता है लालू-नीतीश क्या चीज हैं : सुशील कुमार मोदी
दाउदनगर (अनुमंडल) : लालू-राबड़ी ने अपने 15 वर्षों के शासन में नवजवानों की पूरी पीढ़ी को बरबाद कर दिया. नये स्कूल नहीं खोलवाये गये. लाठी में तेल पिलाने के लिए सिखाया गया. बिहार की जनता लालू को कभी माफ नहीं करेगी. ये बातें सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सोमवार को ट्रेनिंग कॉलेज […]
दाउदनगर (अनुमंडल) : लालू-राबड़ी ने अपने 15 वर्षों के शासन में नवजवानों की पूरी पीढ़ी को बरबाद कर दिया. नये स्कूल नहीं खोलवाये गये. लाठी में तेल पिलाने के लिए सिखाया गया. बिहार की जनता लालू को कभी माफ नहीं करेगी. ये बातें सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सोमवार को ट्रेनिंग कॉलेज के खेल मैदान में रालोसपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं. सुशील मोदी ने कहा कि लालू बीजेपी का बधिया करने की बात कह रहे हैं.
पीएम नरेंद्र मोदी से तो चीन, पाकिस्तान व अमेरिका डरता है, तो उनके सामने लालू-नीतीश की औकात ही क्या है. जब तक हम जिंदा हैं जंगलराज वापस नहीं आने देंगे. जब मुद्दा नहीं मिला तो गोमांस का मुद्दा उठा दिया.
संपूर्ण गौहत्या बंदी का कानून बनायेंगे.
हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं.
गौहत्या बंदी का कानून बनायेंगे :
हमारी सरकार बनी तो संपूर्ण गौहत्या बंदी का कानून बनायेंगे. गौ हत्या करनेवालों को 10 साल की सजा और 10 हजार रुपये जुर्माना का प्रावधान होगा. अगले साल दिसंबर तक सभी गांव व टोलों में बिजली पहुंचा दी जायेगी. हमारी सरकार बनने पर समय पर ऋण लौटाने वाले किसानों का ब्याज नहीं लगेगा. हर साल 50 हजार मेधावी छात्र-छात्राओं का लैपटॉप और अच्छा अंक लाने वाली पांच हजार छात्राओं को पेट्रोल समेत स्कूटी दिया जायेगा. पढ़ने वाले विद्यार्थियों को तीन प्रतिशत ब्याज पर ऋण दिया जायेगा. दाउदनगर को नगर पर्षद का दर्जा दिलायेंगे. सोन नदी पर पुल हमारे समय में स्वीकृत हुआ. शिलान्यास नीतीश अकेले कर गये. उद्घाटन हम करेंगे. 35 साल कांग्रेस को ,15 साल लालू- राबड़ी को और 10 साल नीतीश को आपने दिया, हमें भी पांच साल मौका दे. हम विकसित बिहार बनायेंगे.
शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी :
केंद्रीय राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने कहा कि लालू-नीतीश को हिसाब देना होगा कि इतने वर्ष सत्ता में रहने पर भी गरीबों का क्या कल्याण हुआ. शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गयी. जिन शिक्षकों ने लालू को सत्ता में बैठा कर झोंपड़ी से महल तक पहुंचाया वे आज झोंपड़ी में ही है. बिहार की 77 प्रतिशत आबादी को पक्का मकान नहीं है. 80 प्रतिशत आबादी कुपोषित है.
नीतीश का असली चेहरा उजागर हो चुका है. बिहार के नव निर्माण के लिए आप एनडीए को मौका दें. सभा को चंद्रभूषण वर्मा, नारायण प्रसाद तांती, संजीव सिंह, केदार यादव, निर्भय कुमार,विजय कुमार, राज कुमार शर्मा ने भी संबोधित किया. सभा की देखरेख भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार तिवारी ने की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement